News Bulletin: किंग चार्ल्स की ताजपोशी, मणिपुर हिंसा में 55 की मौत, बृजभूषण पर संगीन आरोप

News Bulletin: किंग चार्ल्स की ताजपोशी, मणिपुर हिंसा में 55 की मौत, बृजभूषण पर संगीन आरोप

Breaking Morning News Headlines in Hindi: 06 मई के दिन देश और दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हुईं. वेस्टमिंस्टर एबे में किंग चार्ल्स की ताजपोशी हुई तो वहीं कनाडा में भारतीय शख्स पर जानलेवा हमला किया गया. पढ़ें 6 मई की बड़ी खबरें...

Todays News Bulletin: दोस्तों, नमस्ते आदाब! टीवी9 भारतवर्ष के इस खास बुलेटिन में आप सभी का स्वागत है. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. इस बुलेटिन के जरिए हम आपको देश व दुनिया की उन तमाम खबरों से रू-ब-रू कराएंगे, जो शनिवार की सुर्खियां बनी थीं. यह इसलिए क्योंकि दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे ये खबरें छूट जाती हैं. ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं किंग चार्ल्स की.

जी हां, ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की ताजपोशी हुई. वेस्टमिंस्टर एबे में उन्हें ताज पहनाया गया. उधर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले कांग्रेस ‘करप्शन रेट कार्ड’ विज्ञापन पर फंस गई है. बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पार्टी को नोटिस भेजा है. वहीं, हिंसाग्रस्त मणिपुर में केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और भेजी हैं. शनिवार को सीएम ने ऑल पार्टी मीटिंग, बुलाई थी.

वहीं, सोनिया गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा डकैती डालकर सत्ता हथियाती है. उसे लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं है.उधर, कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर असम के मुख्यमंत्री एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाना है, बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं. ओवैसी शनिवार को पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है, जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन पीएम मोदी प्रचार में व्यस्त हैं.

केंद्रीय मृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बजरंगबली का अपमान किया, भगवान राम को ताले में कैद कर रखा था. उधर, दो महिला रेसलर्स ने पुलिस को बताया कि बृजभूषण शरण सिंह पर ने उनके स्तन छुए, पेट पर हाथ लगाया. वहीं, पाकिस्तान और चीन ने भारत को फिर आंख दिखाई है. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1. किंग चार्ल्स की हुई ताजपोशी

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स को शनिवार को वेस्टमिंस्टर एबे में ताज पहनाया गया. उन्होंने ब्रिटेन के लोगों पर न्याय और दया के साथ शासन करने का वचन लिया. सात दशक में ये पहला मौका था, जब ब्रिटेन में राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 1000 साल पुरानी ताजपोशी की परंपरा का पालन किया गया. पढ़ें पूरी खबर

2. मणिपुर हिंसा में 55 की मौत, CM ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

हिंसाग्रस्त मणिपुर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीएम एन बीरेन सिंह ने शनिवार को सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को पार्टी लाइन से हटकर काम करना चाहिए. सीएम ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. बता दें कि हिंसा से अब तक 55 लोगों की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर

3. कर्नाटक में विज्ञापन पर फंसी कांग्रेस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले कांग्रेस ‘करप्शन रेट कार्ड’ विज्ञापन पर फंस गई है. बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पार्टी को नोटिस भेजा है. कांग्रेस ने न्यूजपेपर में बीजेपी सरकार के खिलाफ ‘भ्रष्टाचार रेट कार्ड’ को लेकर एक विज्ञापन छपवाया था. इस मामले में राहुल गांधी, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया को लीगल कानूनी नोटिस मिला है. पढ़ें पूरी खबर

4. डकैती डालकर सत्ता हथियाती है बीजेपी- सोनिया गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग लालची नहीं है. वो किस मिट्टी के बने ये 10 मई को बता देंगे. सोनिया गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा डकैती डालकर सत्ता हथियाती है. उसे लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

5. मुस्लिम बेटियां बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं- CM सरमा

कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुस्लिम बेटियों को लेकर कहा है कि उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर बनाना है न कि बच्चा पैदा करने की मशीन. उन्होंने कहा कि हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बनाना है. बता दें कि सरमा के इस बयान से राज्य में सियासी और गरमा सकती है. पढ़ें पूरी खबर

6. मणिपुर में हिंसा, जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, PM मोदी प्रचार में बिजी- ओवैसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, और पीएम फर्जी फिल्म की बात कर रहे हैं. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि मणिपुर में हिंसा हो रही है, जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ जारी है. मगर प्रधानमंत्री ‘गंदी फिल्म’ द केरला स्टोरी के प्रचार में व्यस्त है. पढ़ें पूरी खबर

7. कांग्रेस ने किया बजरंगबली का अपमान- अमित शाह

केंद्रीय मृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बजरंगबली का अपमान किया, भगवान राम को ताले में कैद कर रखा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सावरकर का अपमान कर रही है. वो इतिहास को जानती नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस ने हमेशा किसानों के साथ अन्याय किया है. वह अपना स्वार्थ पूरा करती है. पढ़ें पूरी खबर

8. बृजभूषण शरण सिंह ने स्तन छुए, पेट पर लगाया हाथ- महिला रेसलर्स

बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में अलग-अलग दो FIR दर्ज हुई हैं. इसमें सात महिला पहलवानों ने शिकायत की है. इनमें से दो महिला रेसलर्स ने संगीन आरोप लगाए हैं. महिला रेसलर्स ने बताया कि सांसद ने उसके स्तन और पेट को छुआ. इस घटना के बाद महिला पहलवान बुरी तरह घबरा गई थी. पढ़ें पूरी खबर

9. पाकिस्तान-चीन ने फिर दिखाई भारत को आंख

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल ने कहा कि CPEC निर्माण में तेजी लाने की दिशा में हम कार्य कर रहे है. भारत के CPEC का विरोध करने का मुख्य कारण ये है कि ये POK से होकर गुजरता है. वहीं पाक के विदेश मंत्री बिलावल ने बताया कि इस परियोजना का लाभ दुनियाभर के निवेशकों को मिलेगा. बता दें कि ये 60 अरब डॉलर की परियोजना है. पढ़ें पूरी खबर

10. लाहौर में मारा गया खालिस्तानी आतंकी पंजवार

अलगाववादी ग्रुप खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार को लाहौर में मार गिराया गया है. वह भारत में लंबे समय से वांटेड था. वह आईएसआई का करीबी माना जाता था. परमजीत सिंह पंजवार सेना के पूर्व प्रमुख जनरल एएस वैद्य की हत्या और लुधियाना में हुई देश की सबसे बड़ी बैंक डकैतियों में से एक मामले में भी वांटेड था. उस पर भारत में सिख उग्रवाद को बढ़ाने, हत्या जैसे कई आरोप थे. पढ़ें पूरी खबर

11. कनाडा में भारतीय शख्स पर जानलेवा हमला

कनाडा के कबड्डी प्रमोटर नीतू कांग के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. उन्हें पेट और पैर में गोली लगी है. वह नॉर्थ इंडिया सर्किल स्टाइल कबड्डी फेडरेशन के सदस्य हैं. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. कांग की पहचान दुनियाभर में कबड्डी प्रमोटर के तौर पर होती है. पढ़ें पूरी खबर