Fire in Game Zone: राजकोट के गेम जोन में लगी भीषण आग, 8 की जलकर मौत, कई फंसे
राजकोट के गेम जोन में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धुएं का गुबार करीब एक किलोमीटर तक उठते हुए दिखाई दिए. इस हादसे में 8 की जान चली गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है.
गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई बच्चे अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. गेम जोन में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने के बाद करीब एक किलोमीटर तक धुएं का गुबार देखा जा सकता है.
फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. राजकोट में लगी इस आग की घटान का कई वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में पूरा गेम जोन धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छुट्टियों के मौसम में यहां बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं, जिस दौरान यह घटना घटी है. उस समय यहां बच्चों की काफी भीड़ थी.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Gujarat: A massive fire breaks out at the TRP game zone in Rajkot. Fire tenders on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/f4AJq8jzxX
— ANI (@ANI) May 25, 2024
टीन शेड के नीचे चल रहा था गेम जोन
अहमदाबाद के टीआरपी गेम जोन के बाद राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगी है. राजकोट का ये गेम जोन आग से जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. यह गेम जोन एक टीन शेड नीचे चल रहा था. हादसे में 8 लोगों मौत हो गई है. आग की लपटें बढ़ती देख मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मोके पर पहुंच गई हैं.
आग बुझाने में आ रही दिक्कत
मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने के प्रयास लगातारी जारी हैं. लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. गेम जोन में लगी आग को बुझाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जैसे-जैसे आग बढ़ती गई टीन शेड नीचे गिर गया है. घटनास्थल पर हवाएं भी तेज चल रही हैं. इसलिए भी आग बुझाने में दिक्कत आ रही है.
मामले की जांच में जुटा स्थानीय प्रशासन
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के चलते इस गेम जोन में बच्चों की भीड़ बनी रहती थी. शनिवार को भी बड़ी संख्या में बच्चे यहां गेम्स का मजा ले रहे थे. गेम जोन में आग कैसे लगी? अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं हो पाई है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन आग लगने की वजह की जानकारी जुटा रही है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.