भागती फिर रही लेडी डॉन, कटरा स्टेशन पर जनरल डिब्बे में सवार होते दिखी… दिल्ली के राजौरी मर्डर केस में है आरोपी

भागती फिर रही लेडी डॉन, कटरा स्टेशन पर जनरल डिब्बे में सवार होते दिखी… दिल्ली के राजौरी मर्डर केस में है आरोपी

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के आउटलेट में हुए मर्डर केस के मामले में पुलिस को फरार लेडी डॉन का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. पुलिस लगातार इस लेडी डॉन को तलाश कर रही है.

दिल्ली के राजौरी गार्डन में मौजूद बर्गर किंग के आउटलेट में मंगलवार की रात गोलीबारी हुई थी, इस वारदात में 1 अमन नाम के शख्स की मौत हो गई है. अमन को गोलीबारी में करीब 38 गोलियां मारी गई थीं. इस मामले में पुलिस को संदिग्ध लेडी डॉन अनु की तलाश है. पुलिस के मुताबिक अनु का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रॉली बैग के साथ दिखाई दी है.

पुलिस ने जब डिटेल निकाली तो पता चला कि लेडी डॉन अनु का कटरा स्टेशन का यह वीडियो 20 जून का है और वह भागती हुई एक ट्रेन में सवार होते हुए दिख रही है. उसके पास एक ट्रॉली बैग भी है. सुबह करीब 10 बजकर 6 मिनट का यह वीडियो सामने आया है. अनु कटरा रेलवे स्टेशन से 12474 बॉम्बे स्वराज सुपरफास्ट ट्रेन में बैठी थी. वह इस ट्रेन के आखिरी कोच यानी की जनरल डिब्बे में बैठी थी. पुलिस को आशंका है कि अनु गुजरात के राज्य के किसी स्टेशन पर उतरी होगी. पुलिस फिलहाल उसकी जांच के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

कौन है लेडी डॉन अनु

पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो इसमें एक लेडी डॉन का नाम सामने आया है. पुलिस को शक है कि जो लड़की अमन के साथ बर्गर किंग के अंदर दिखी थी वह सीधे तौर पर नीरज बवानिया गैंग से कॉन्टैक्ट में है. पुलिस को जांच के बाद पता चला कि अमन एक गैंगवार का शिकार हुआ है. गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की सहयोगी है अनु और उससे जुड़े मामलों में पहले भी इसका नाम सामने आ चुका है. वह हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है.

अमन के साथ जो लड़की आउटलेट के अंदर दिखी थी उसकी पहचान लेडी डॉन अनु के रूप में हुई है. उसी ने अमन को हनीट्रैप किया था और वही उसे बर्गर किंग के आउटलेट में लेकर पहुंची थी. पुलिस लगातार इस लड़की की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि यह लड़की ही इस पूरे हत्याकांड की अहम किरदार है. अनु नाम की यही महिला अमन के साथ बर्गर किंग के आउटलेट में मौजूद थी. वह इससे पहले भी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से जुड़े एक जबरन वसूली के मामले में वांटेड है.