शादी बनी शामत… कौन हैं महादेव बुकिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर? जिसकी दावत खाकर बुरे फंसे रणबीर कपूर
प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव बेटिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई भव्य शादी में शामिल होने और परफॉर्म करने के मामले में फिल्म स्टार रणबीर कपूर को तलब किया है. ईडी ने कुछ दिन पहले महादेव बेटिंग ऐप के मामले में छापेमारी कर 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. उसी तरह रणबीर कपूर सहित 14 फिल्म स्टारों का नाम सामने आया था.
महादेव ऑनलाइन बुकिंग ऐप का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन बुकिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर की फरवरी 2023 में हुई शादी की पार्टी में शामिल होने के कारण फिल्म स्टार रणबीर कपूर को तलब किया है. बता दें कि सौरभ चंद्राकर की शादी दुबई में 200 करोड़ रुपये खर्च कर भव्य तरीके से किया गया था.
शादी में उसके परिवार के सदस्यों को नागपुर से ले जाने के लिए एक निजी जेट भी किराए पर लिया गया था. इसमें 14 बड़े बॉलीवुड सेलेब्स सनी लियोनी से लेकर नेहा कक्कड़ के नाम सामने आये थे, जिन्होंने शादी में परफॉर्म किया था.
बता दें कि ईडी ने महादेव ऑनलाइन बुकिंग ऐप के खिलाफ 5000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला शुरू किया है. इस मामले में फिल्मी स्टार रणबीर कपूर को पहला नोटिस भेजा गया है.
सौरभ चंद्राकर इस ऐप को दुबई से चला रहा था. चंद्राकर की शादी में मशहूर हस्तियों को भी शामिल किया गया था. शादी पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे.
कौन हैं महादेव ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर?
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर और उनके साथी रवि उप्पल दोनों छत्तीसगढ़ के भिलाई से दुबई गए थे. सौरभ चंद्रकार का घर छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाके भिलाई में है.
वह काफी समय से सऊदी अरब में रह रहा है. इसी साल फरवरी में सौरभ चंद्राकर ने दुबई में भव्य तरीके से शादी थी थी. इस शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स भारती सिंह, टाइगर, रणबीर कपूर, नेहा कक्कड़, श्रॉफ सहित 14 फिल्मी सितारों का परफॉर्मकरता वीडियो भी सामने आया था. उस शादी पर कंपनी ने 200 करोड़ कैश खर्च किये थे.
उस समय शादी में परिवार के सदस्यों को नागपुर से लाने-ले जाने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल किया गया था. शादी के लिए डांस गायक, डेकोरेटर मुंबई से बुलाए गए थे.
कैसे हुआ सौरभ चंद्राकर का उत्थान?
महादेव बेटिंग ऐप के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद उसका नाम सामने आया था. उसके साथ ही उसके साथी रवि उप्पल का भी नाम सामने आया.
रवि उप्पल भी छत्तीसगढ़ का ही निवासी है. वह एक निजी कंपनी में काम करता था और बाद में ऑनलाइन सट्टेबाजीसे जुड़ गया और वे दुबई चला गया और दुबई से ही इस धंधे को चलाता है.
सऊदी अरब में महादेव बेटिंग ऐप का हेड ऑफिस है. कई मेट्रो शहरों में इस ऐप ने कई शाखाएं खोली हैं. एकाधिक फ्रेंचाइजी भी दी गई है. इनके साथ व्यापारिक सौदों का अनुपात 70-30 होता है.
हवाला के जरिए पैसों को विदेश भेजा जाता है. ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के जरिए बड़ी रकम का लालच देकर ग्राहकों को आकर्षित किया जाता है और फिर धोखाधड़ी से कई गुमनाम बैंक खातों में पैसे जमा किए जाते हैं.
हाल ही में ईडी के अधिकारियों ने मुंबई, कोलकाता और भोपाल में एक साथ तलाशी में नकदी समेत 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी.