बच्चे जैसा मासूम चेहरा, कद साढ़े 3 फीट… निकला ब्राउन शुगर तस्कर, हैरान रह गई पुलिस

बच्चे जैसा मासूम चेहरा, कद साढ़े 3 फीट… निकला ब्राउन शुगर तस्कर, हैरान रह गई पुलिस

यह मामला झारखंड के रांची का है. यहां एक युवक ब्राउन शुगर की तस्करी में पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को तस्कर के पास से ब्राउन शुगर 11 पुड़ियां मिली है.

बच्चे जैसा मासूम चेहरा, कद साढ़े 3 फीट… झारखंड पुलिस ने रांची से एक ऐसे ही अपराधी को अरेस्ट किया है. उसके पास ब्राउन शुगर की 11 पुड़ियां और एक स्मार्टफोन भी जब्त हुआ है. युवक का कद लगभग साढ़े 3 फीट होने के कारण उसकी उम्र 10 से 12 साल की लग रही थी. लेकिन पुलिस के मुताबिक, तस्कर की उम्र 20 साल है.

मामला रांची के हरमू इलाके का है. यहां पुलिस को ब्राउन शुगर की तस्करी की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने सित्ति राम नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मुकेश राम बताया जा रहा है.

सित्ति राम की हाईट साढ़े तीन से 4 फीट है. साथ ही उसका चेहरा मासूम लगता है. वह बच्चे की तरह दिखाई देता है. यहीं वजह रहा कि उसपर किसी को शक नहीं हुआ.

बोले डीएसपी

रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि, उन्हें ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है. उससे पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया. उसका साथ और कौन-कौन से लोग दे रहे थे.

पहले भी मिले ऐसे मामले

रांची में ब्राउन शुगर की तस्करी का यह मामला कोई पहला नहीं है. इससे पहले रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के बेटा, बहू और सास ब्राउन शुगर की तस्करी करते गिरफ्तार किए गए थे. तब पुलिस ने उनके घर से 900 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की थी.