न आ रही आवाज, न दिख रही झलक…16 घंटे से बोरवेल में फंसा मासूम; 2 जेसीबी कर रहीं खुदाई
रीवा में बोरवेल के अंदर गिरे मासूम को 16 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. NDRF और स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है. रेसक्यू ऑपरेशन अभी जारी है. 2 जेसीबी, कैमरामैन और एसडीआरएफ की एक टीम रेस्क्यू कर रही है.
मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार को बोरवेल के अंदर 6 साल का मासूम गिर गया. उसे बोरवेल में गिरे पूरे 16 घंटे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है. हालांकि, बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू के लिए NDRF और स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है. लेकिन न तो बच्चे तक कैमरा पहुंच पाया है और न ही ऑक्सीजन की पाइप.
बोरवेल में मिट्टी और पराली होने की वजह से कैमरे में तस्वीर नहीं आ पाई है. 4 पोकलेन और 2 जेसीबी खुदाई में लगाई गई है. बोरवेल में फंसे मयंक तक पहुंचने के लिए 60 फिट की पैरलल लेन बनाई जा रही है.
खेत मालिक फरार
ये भी पढ़ें
गौरतलब है की शुक्रवार को गेंहू की खेत में 6 साल का मयंक बोरवेल में गिर गया था. दरअसल, हीरामणि मिश्र नाम के शख्स के खेत में हार्वेस्टर से गेंहू की कटाई की जा रही थी. हार्वेस्टर के पीछे 4 बच्चे गेंहू की बाली बिन रहे थे और इसी दौरान मयंक खुले गड्डे में गिर गया. बताया जा रहा है कि हीरामणि ने 3 साल पहले इस बोरवेल को खुदवाया था और पानी नहीं आने की वजह से खुला छोड़ दिया. इस हादसे के बाद से खेत का मालिक हीरामणि मिश्र फरार है.
वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद
शुक्रवार को बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे. घटना दोपहर 3.30 बजे की है. मौके पर तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है. 2 जेसीबी, कैमरामैन की एक टीम और एसडीआरएफ की एक टीम रेस्क्यू कर रही है. बनारस से एनडीआरएफ की एक टीम भेजी गई है और जल्द ही बचाव अभियान में और तेजी लाई जाएगी.