RSS कार्यालय ‘केशव कुंज’ का आज होगा उद्घाटन, अमित शाह-राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा होंगे शामिल

RSS कार्यालय ‘केशव कुंज’ का आज होगा उद्घाटन, अमित शाह-राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा होंगे शामिल

आरएसएस के दिल्ली कार्यालय 'केशव कुंज' के उद्घाटन में आज बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में संघ से जुड़े करीब 4000 लोग उपस्थित रहेंगे.

आरएसएस के दिल्ली कार्यालय ‘केशव कुंज’ के उद्घाटन में आज बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सूत्रों का कहना है कि दोपहर 4 बजे के बाद बीजेपी नेता आरएसएस कार्यालय में होने वाले पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे. आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सभी सह सरकार्यवाह मौजूद रहेंगे.

उद्घाटन कार्यक्रम में संघ से जुड़े करीब 4000 लोग उपस्थित रहेंगे. आरएसएस कार्यालय में आज सुबह से शाम तक पूजा और उद्घाटन का कार्यक्रम है. 19 फरवरी को दिल्ली पहुंच रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली प्रांत की पहली बैठक इसी नए कार्यालय में करेंगे. बता दें कि करीब चार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले ‘केशव कुंज’ में 12 मंजिला 3 टॉवर, करीब 300 कमरे और कार्यालय बनाए गए हैं. यहां करीब 270 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है.

आरएसएस के कार्यालय ‘केशव कुंज’ की खास बातें

सूत्रों का कहना है, केशव कुंज के पुनर्निर्माण पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. ये खर्च संघ की विचारधारा को मानने और सहानुभूति रखने वाले 75 हजार से अधिक लोगों के चंदा और योगदान से जुटाया गया है. इसके निर्माण में 8 साल से अधिक का समय लगा है. इस वजह से आरएसएस 2016 से एक किराए के परिसर में अपनी गतिविधियों का संचालन कर रहा था.

ये भी पढ़ें- तीन 12 मंजिला टॉवर, 300 कमरे जानें दिल्ली के RSS कार्यालय में क्या-क्या है

नए परिसर में आधुनिक प्रौद्योगिकी को प्राचीन वास्तुशिल्प के साथ मिलाकर बनाया गया है. ताकि इसे हवादार बनाया जा सके और सूर्य की पर्याप्त रोशनी मिल सके. गुजरात के वास्तुकार अनूप दवे ने इसका डिजाइन तैयार किया है.तीन टॉवर (भूतल और 12 मंजिल) का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखा गया है. संघ कार्यालय में प्रवेश के साथ ही पहले टॉवर का नाम साधना, अगले यानि दूसरे टॉवर का नाम प्रेरणा और आखिरी और तीसरे टॉवर का नाम अर्चना रखा गया है.

ये भी पढ़ें- 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में होगी RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा