बिहार: पैरवी नहीं परफॉर्मेंस से मिलेगा टिकट… तेजस्वी के ऐलान का महागठबंधन पर कितना असर?

बिहार: पैरवी नहीं परफॉर्मेंस से मिलेगा टिकट… तेजस्वी के ऐलान का महागठबंधन पर कितना असर?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरी तैयारी में दिख रहे हैं. उन्होंने साफ कह दिया है कि चुनाव में टिकट पैरवी पर नहीं बल्कि परफॉर्मेंस पर मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के अन्य घटक दलों, कांग्रेस और वीआईपी भी अपने मंसूबों को जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या तेजस्वी के बयान का अन्य दलों पर असर पड़ेगा?.