पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 538 ठिकानों पर रेड, 112 तस्कर गिरफ्तार

पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 538 ठिकानों पर रेड, 112 तस्कर गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार ने पिछले 10 दिनों में राज्य में नशे के खिलाफ अपने अभियान में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने नार्कोटिक ड्रग्स और एनडीपीएस के तहत 988 एफआईआर दर्ज की हैं.

पंजाब में पुलिस ने मादक पदार्थ रोधी अभियान के तहत 538 स्थानों पर छापेमारी करके ड्रग्स के 112 तस्करों को गिरफ्तार किया. पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही अभियान के दौरान की गई कुल गिरफ्तारियों की संख्या केवल 10 दिनों में 1,436 तक पहुंच गई है.

आज की गई छापेमारी में गिरफ्तार किए गए ड्रग्स तस्करों के कब्जे से 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 200 ग्राम अफीम, 15 किलोग्राम पोस्त, 3,874 नशीली गोलियां व इंजेक्शन और 1.2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए.

220 पुलिस टीमों ने की छापेमारी

यह अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर चलाया गया. स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 1,600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने पूरे राज्य में छापेमारी की और दिनभर चले अभियान के दौरान 610 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की.

नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल

इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार ने पिछले 10 दिनों में राज्य में नशे के खिलाफ अपने अभियान में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने नार्कोटिक ड्रग्स और एनडीपीएस के तहत 988 एफआईआर दर्ज की हैं.