राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के शिविर पर पथराव, RSS कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के शिविर पर पथराव, RSS कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

डोंबिवली में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ में शिविर पर पथराव की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना के विरोध में आरएसएस कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया. इस बीच उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया.

महाराष्ट्र के डोंबिवली में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ (आरएसएस) के शिविर पर पथराव होने की घटना सामने आई है. आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर पर कुछ लोगों ने पथराव किया है. इस मामले के बाद संघ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस बीच उन्होंने विभिन्न खेल आयोजित कर अनोखा प्रदर्शन किया.इस घटना से क्षेत्र के लोगों में तनाव का माहौल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पत्थरबाजी करने वाले पांच आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें चार नाबालिग हैं.

घटना के मुताबिक, कचोरे गांव के वीर सावरकर नगर के एक मैदान में आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था. इस शिविर में 35 बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान रविवार की रात को अचानक कुछ लोगों ने शिविर पर पथराव कर दिया. शिविर पर पथराव के बाद अचानक वहां अफरा-तफरी मच गई. पत्थरबाजी करने वाले सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की है.

घटना का विरोध, किया प्रदर्शन

शिविर में पत्थरबाजी की घटना के बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया. घटना से नाराज लोग और आरएसएस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. संघ कार्यकर्ताओं ने तिलकनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की और पांच लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के विरोध में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने खंबालपाड़ा में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, जय श्रीराम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए.

प्रदर्शन के दौरान किए खेल आयोजन

प्रदर्शन के बाद सूर्य नमस्कार, दंड प्रशिक्षण, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया. शाखा के संचालक संजू चौधरी का कहना है कि शिविर पर दो बार पत्थर फेंके जा चुके हैं. उस समय माना गया कि पत्थर गलती से आ गये होंगे. लेकिन इस बार बच्चे मैदान में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण ले डोंबिवली में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ शिविर पर पथराव कर दिया और वहां से भाग गए.