केजरीवाल सरकार में मंत्री बनेंगे सौरभ-आतिशी, प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

केजरीवाल सरकार में मंत्री बनेंगे सौरभ-आतिशी, प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Delhi Government: मनीष सिसोदिया जिन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी के रूप में नामित किया गया है. तिहाड़ जेल में बंद हैं, जबकि जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महीनों से सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कैबिनेट में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाने के प्रस्ताव को भी राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद कैबिनेट में दो नए मंत्रियों को शामिल मिलने को मंजूरी दी गई है. इस तरह अब जल्द ही केजरीवाल की टीम में ये दो नए चेहरे दिखाई देंगे.दिल्ली के गवर्नर वीके. सक्सेना गुरुवार को AAP विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

दोनों ही ये नेता अरविंद केजरीवाल के बेहद खास हैं. सौरभ भारद्वाज पहले भी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. भ्रष्टाचार के मामलों में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: जीबी रोड पर दिनदहाड़े फायरिंग, 2 लोगों को गोली मार फरार हुए बदमाश

मनीष सिसोदिया जिन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी के रूप में नामित किया गया है. तिहाड़ जेल में बंद हैं, जबकि जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महीनों से सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को होगी.

अभी इन दो मंत्रियों को सौंपी गई है जिम्मेदारी

बता दें कि कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आतिशी सिसोदिया के शिक्षा विभाग की प्रमुख सदस्य रही हैं. उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के गौतम गंभीर से हार गईं थी. आतिशी और भारद्वाज के मंत्रियों के रूप में शपथ लेने तक, राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत सिसोदिया के इस्तीफे के बाद खाली हुए विभागों की देखभाल कर रहे हैं. सिसोदिया के नेतृत्व वाले 18 विभागों में से वित्त और पीडब्ल्यूडी सहित आठ विभागों की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी गई है, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य सहित शेष दस विभागों की जिम्मेदारी राज कुमार आनंद को सौंपी गई है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं मनीष सिसोदिया

पार्टी और सरकार में केजरीवाल के नंबर दो माने जाने वाले सिसोदिया को अब वापस ली गई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आप को अपने कैबिनेट विभागों को फिर से बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता को सीबीआई अदालत द्वारा मामले में 20 मार्च तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद सोमवार को तिहाड़ जेल लाया गया था.

यह भी पढ़ें: सिसोदिया-जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, दोनों पर भ्रष्टाचार का आरोप