हिमाचल: पहाड़ियों के ऊपर से पैराग्लाइडिंग…तभी पर्यटक का खुल गया बेल्ट; दर्दनाक मौत

हिमाचल: पहाड़ियों के ऊपर से पैराग्लाइडिंग…तभी पर्यटक का खुल गया बेल्ट; दर्दनाक मौत

हिमाचल के कुल्लू में एक पैरा ग्लाइडर के उड़ान के वक्त हादसा हो गया. ढाई सौ फीट की ऊंचाई पर अचानक से ग्लाइडर का बेल्ट खुल गया. इससे ग्लाइडर में सवार तेलंंगाना की एक महिला गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पायलट को अरेस्ट कर मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जा रही है. इसी के साथ ग्लाइडिंग साइट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पैरा ग्लाइडिंग करते हुए एक महिला की कमर में लगा बेल्ट खुल गया और वह 250 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गई. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पैरा ग्लाइडर के पायलट को अरेस्ट कर लिया है. वहीं महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला की पहचान नव्या पत्नी पी साई मोहन के रूप में हुई है.वह शिल्पा बी रुंदावना कालोनी जहीराबाद जिला सांगा रेडी तेलंगाना की रहने वाली थी.

वह यहां पर्यटन के लिए अपने परिवार के साथ आई थी. इस घटना के बाद प्रशासन ने डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. पुलिस तो मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर ही रही है, मजिस्ट्रेटियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं. कुल्लू पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव लखनपाल के मुताबिक यह हादसा सेफ्टी बेल्ट खुलने की वजह से हुआ है.संभावना है कि पायलट ने उड़ान भरने से पहले महिला की कमर में ठीक से बेल्ट नहीं लगाया था.

250 फीट की ऊंचाई पर खुला बेल्ट

पुलिस के मुताबिक ऊंचाई पर जाने के बाद अचानक यह बेल्ट खुल गया और यह हादसा हो गया. इस मामले में कांगड़ा के रहने वाले पायलट राहुल सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है. इस मामले में पैरा ग्लाइडर के मालिक घनश्याम नेगी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद पर्यटन विभाग ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा के मुताबिक जिस साइट से पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी थी, वह साइट वैध है और उस साइट के साथ पैराग्लाइडर का विभाग में रजिस्ट्रेशन भी है. इसी के साथ पैरा ग्लाइडर उड़ाने वाले पायलट राहुल को ट्रेनिंग के बाद ही लाइसेंस दिया गया है.

डोभी पैरा ग्लाइडिंंग साइट पर रोक

उन्होंने बताया कि बावजूद इसके, मामले की गंभीरता को देखते हुए डोभी पैरा ग्लाइडिंग साइट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अगले आदेश यानी जांच पूरी होने तक पैराग्लाइडिंग नहीं होनी चाहिए. इस मामले में कुल्लू के उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने भी एक्शन लेते हुए मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने जांच की जिम्मेदारी एसडीएम कुल्लू को सौंपी है. उन्होंने बताया जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई होगी.