अपने शावक संग खेलता दिखा तेंदुआ, पेंच टाइगर रिजर्व का ये Video जरूर देखें

अपने शावक संग खेलता दिखा तेंदुआ, पेंच टाइगर रिजर्व का ये Video जरूर देखें

मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में एक तेंदुए और उसके शावक का प्यार भरा वीडियो वायरल हो रहा है. सैलानियों ने घने जंगल में तेंदुए को अपने शावक को चाटते और दुलारते हुए देखा. यह दुर्लभ दृश्य वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की सफलता को दर्शाता है.

मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व की हरी भरी वादियों में सोमवार सुबह एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब सफारी पर निकले पर्यटकों ने एक तेंदुए को अपने नन्हें शावक के साथ प्रेम भाव दिखाते हुए देखा. यह दुर्लभ और मनमोहक नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने तुरंत इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

जबलपुर से पेंच टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे सैलानी धनंजय शर्मा ने बताया कि तेंदुआ घने जंगल के किनारे लेटकर अपने शावक को बेहद प्यार से चाटता और दुलारता नजर आया. इसके बाद वह शावक को जबड़े में भर लेता है. तेंदुए के इस भावुक व्यवहार को देख वहां मौजूद सभी लोग भावविभोर हो गए. आमतौर पर जंगली जानवरों को इतने निकट से इस तरह का व्यवहार करते देखना बहुत दुर्लभ माना जाता है, जिससे यह दृश्य और भी खास बन गया. वहीं, अब 32 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

पेंच टाइगर रिजर्व

पेंच टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर फैला हुआ है, यह अभयारण्य बाघों के अलावा तेंदुओं, भालुओं, चीतलों, सांभर, नीलगाय और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का भी सुरक्षित आवास है. हर साल हजारों पर्यटक यहां प्राकृतिक वन्य जीवन का साक्षात्कार करने आते हैं, लेकिन इस तरह का नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है. यहां सफारी के दौरान इस तरह के जीवंत दृश्य कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं, जो जंगल के प्राकृतिक जीवन की एक झलक प्रस्तुत करते हैं.

वायरल हो रहा शावक और तेंदुए का वीडियो

वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस दृश्य की पुष्टि करते हुए कहा है कि पेंच में तेंदुओं की आबादी में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. अधिकारी इसे वन्यजीव संरक्षण की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मान रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे दृश्य न केवल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, बल्कि यह संरक्षण प्रयासों की सफलता को भी दर्शाते हैं. फिलहाल, तेंदुआ और उसके शावक के इस स्नेहिल क्षण का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लोग इसे बड़े शौक से देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे ‘जंगल की ममता’ और ‘प्रकृति की सबसे सुंदर तस्वीर’ बताया है.