Virat Kohli और Ravindra Jadeja का दीवाना Pathan, कहा- मुझे डांस सिखा दो

Virat Kohli और Ravindra Jadeja का दीवाना Pathan, कहा- मुझे डांस सिखा दो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पठान के गाने पर डांस करते हुए दिखे.

इन दिनों देश में अगर किसी एक फिल्म के सबसे ज्यादा चर्चे हैं तो ये है बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान. पिछले महीने रिलीज होे के बाद से ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाई के रिकॉर्ड तोड़े ही हैं, साथ ही अपने डायलॉग्स और गानों के कारण फैंस को दीवाना भी बनाया है. उनके फैंस डांस स्टैप्स को कॉपी कर रहे हैं. अब इसकी पॉपुलैरिटी ही वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी मैच के बीच नाचते दिखे और उनका ये वीडियो भी शाहरुख के डांस की तरह हिट हो गया. इतना हिट कि अब खुद शाहरुख ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

असल में नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली का मैदान में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू होने से पहले कोहली टीम इंडिया के अपने बाकी साथियों समेत बाउंड्री के पास इंतजार कर रहे थे. फिर कोहली ने अचानक नाचना शुरू कर दिया. रवींद्र जडेजा के साथ कुछ बातें करते हुए कोहली पठान फिल्म के गानों के स्टेप्स करने लगे और ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.

विराट-जडेजा के डांस पर क्या बोले शाहरुख?

अब ये वीडियो फिर से ट्विटर पर किसी ने पोस्ट कर दिया और शाहरुख खान को टैग करते हुए उनकी प्रतिक्रिया मांग ली. शाहरुख भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने अपने जवाब से सबको चौंका दिया. शाहरुख ने इस वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा, वो मुझसे भी अच्छा कर रहे हैं. अब विराट और जडेजा से सीखना पड़ेगा.

शाहरुख के इस ट्वीट को करीब 20 हजार लाइक्स मिले जबकि 2300 से ज्यादा रीट्वीट भी इसे मिले हैं.

जडेजा-विराट से दमदार खेल की उम्मीद

अब शाहरुख, विराट या जडेजा से ये डांस सीखेंगे या नहीं, ये तो वही जानें लेकिन इतना जरूर है कि भारतीय टीम के इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हर फैन की तरह उन्हें भी होगी. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का दम निकालने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, दिल्ली टेस्ट में भी कंगारुओं के लिए खतरा रहेंगे. वहीं ये उम्मीद रहेगी कि पहले टेस्ट में फेल होने वाले विराट कोहली दिल्ली के अपने घरेलू मैदान में कमाल दिखाएं और एक जोरदार पारी खेलें.