अप्रैल में शेयर बाजार में जबरदस्त कारोबार, 13.58 लाख करोड़ की कमाई से हुआ बेड़ा पार

अप्रैल में शेयर बाजार में जबरदस्त कारोबार, 13.58 लाख करोड़ की कमाई से हुआ बेड़ा पार

पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1,516 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं निफ्टी में 441 अंकों का इजाफा देखने को मिला है.

अप्रैल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. लगातार पांचवें दिन निफ्टी 18,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स 463 अंक बढ़कर 61,100 अंक से ऊपर बंद हुआ. इन पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1,516 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं निफ्टी में 441 अंकों का इजाफा देखने को मिला है. आज शेयर बाजार में विप्रो, नेस्ले, आईटीसी, और एलएंडटी टॉप गेनर में से रहे हैं. सभी शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजीदेखने को मिली. वहीं दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स नुकसान के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स में जबरदस्त रिकवरी

  1. सेंसेक्स में अप्रैल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 61,112.44 अंकों पर बंद हुआ.
  2. 17 फरवरी के बाद सेंसेक्स 61,000 अंकों पर पहुंचकर बंद हुआ है.
  3. बीते एक हफ्ते में सेंसेक्स में 1516 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है.
  4. इसका मतलब है कि सेंसेक्स पांच कारोबारी सत्रों में 2.54 फीसदी चढ़ा है.
  5. अगर बात पूरे महीने की करें तो सेंसेक्स में 2,120.92 अंकों का उछाल आ चुका है.
  6. इसका मतलब है कि सेंसेक्स अप्रैल के महीने में 3.59 फीसदी तक रिकवर हो चुका है.

निफ्टी भी 18,000 अंकों के पार

  1. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 149.95 अंकों की तेजी देखने को मिली है.
  2. निफ्टी अप्रैल के आखिरी कारोबारी दिन में 18,065 अंकों पर बंद हुआ है.
  3. निफ्टी 16 फरवरी के बाद पहली बार 18 हजार अंकों के पार पहुंचा है और उसी लेवल पर बंद हुआ है.
  4. मौजूदा सप्ताह में निफ्टी के 441 अंकों की तेजी देखने को मिली है.
  5. इसका मतलब है कि निफ्टी में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
  6. अप्रैल के महीने की बात करें तो निफ्टी में 705.25 अंकों का उछाल देखने को मिला है.
  7. इसका मतलब है कि निफ्टी में अप्रैल के महीने में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने केा मिली है.

अप्रैल में 13.58 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

  1. आज सेंसेक्स के मार्केट कैप में 2,71,78,225.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  2. एक दिन पहले सेंसेक्स का एमकैप 2,69,05,028.97 करोड़ रुपये पर था.
  3. इसका मतलब है कि सेंसेक्स के मार्केट कैप में 2,73,196.54 करोड़ रुपये इजाफा हुआ.
  4. वहीं बीते पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स के मार्केट कैप में 6,81,194.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
  5. इसका मतलब है कि मार्केट में इस दौरान 2.57 फीसदी का इजाफा हुआ है.
  6. अप्रैल के महीने में निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 13,58,329.51 रुपये कमाए हैं.
  7. इसका मतलब है ये है कि अप्रैल के महीने में बीएसई के मार्केट कैप में 5.26 फीसदी का इजाफा हुआ है.