ढाई साल तक पीएम मोदी मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे, PC में बोले एकनाथ शिंदे

ढाई साल तक पीएम मोदी मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे, PC में बोले एकनाथ शिंदे

सीएम एकनाथ शिंदे ने चुनाव के नतीजे घोषित होने के 3 दिन बाद कल मंगलवार को इस्तीफा दे दिया, जिससे राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया. हालांकि, महायुति गठबंधन की बंपर जीत के बाद भी यह साफ नहीं हो सका है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए अब 5 दिन हो रहे हैं, लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. गुजरते वक्त के साथ मुंबई और दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के कूच करने वाले हैं, लेकिन यहां आने से पहले वह नागपुर जाएंगे. इस बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में पीसी में कहा कि यह हमारी लैंडस्लाइड जीत है, ऐसे में सभी का आभार व्यक्त करता हूं.

तय समय से करीब 50 मिनट की देरी से पीसी करते हुए शिंदे ने कहा, “सबसे पहले सभी वोटरों का धन्यवाद. सभी पत्रकारों का धन्यवाद करता हूं. हमें लैंड स्लाइड विक्टरी मिली है, लोगों ने महायुती पर विश्वास किया है. इसके आप सभी को धन्यवाद करता हूं.” उन्होंने आगे कहा कि पिछले ढाई साल में सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने कई योजनाओं शुरू किया और उसे आगे बढ़ाया. हमने इस दौरान प्रचंड काम किया है. यह जीत जनता की जीत है.

PC से पहले अमित शाह से मिले जेपी नड्डा

पहले से तय कार्यक्रम के तहत शिंदे 3 बजे पीसी करने वाले थे, लेकिन इसमें करीब 50 मिनट की देरी हो गई. यह पीसी वर्षा बंगले की जगह बल्कि ठाणे में बुलाई गई. इस बीच शिंदे की पीसी से पहले महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है. शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.

शिंदे की पीसी में अगले मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति साफ हो सकती है. उन्होंने इसके लिए मीडिया से जुड़े लोगों को अंदर बुलाया है. हालांकि अब कहा जा रहा है यह पीसी अब लॉन में की जाएगी. शिंदे की पीसी के बाद बीजेपी भी पीसी करने वाली है. शिंदे जहां ठाणे में पीसी करने वाले हैं तो वहीं पर बीजेपी अपनी पीसी नागपुर में करेगी. दूसरी ओर, महायुति गठबंधन में शामिल तीनों बड़े दलों के नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है.

कांग्रेस के हमले का काउंटर करेगी BJP

ठाणे में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बावनकुले की पीसी की टाइम सवा 4 बजे है, लेकिन इसमें भी देरी हो सकती है. कहा जा रहा है कि किसी फॉर्मूले पर यह पीसी नहीं होगी. मीडिया में ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी महाराष्ट्र की सियासत में जारी रस्साकशी पर कांग्रेस के हमले का काउंटर कर सकती है.

सियासी गलियारों में कयासों के दौर के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए की अहम सहयोगी पार्टी आरपीआई (ए) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कल मंगलवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर जल्द फैसला लेने का आह्वान किया, साथ ही यह भी सुझाव दिया कि निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्र में लाया जाना चाहिए और उन्हें केंद्रीय मंत्री बना दिया जाना चाहिए.

आठवले ने किया फडणवीस का समर्थन

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर आठवले ने कल टीवी9 से बात करते हुए कहा था, “भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि हमारे पास विधायकों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. यह संदेश बीजेपी आलाकमान ने शिंदे (एकनाथ) को दे दिया है.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे अपने लिए एक और कार्यकाल की मांग कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी इसको लेकर राजी नहीं है.

इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 3 दिन बाद कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने नई व्यवस्था होने तक शिंदे को मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है. हालांकि, महायुति गठबंधन की बंपर जीत के बाद भी यह साफ नहीं हो सका है कि महाराष्ट्र अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. शिंदे गुट अपने लिए सीएम पद की मांग कर रहा है जबकि बीजेपी यह पद अपने पास रखना चाहती है.

चुनाव में महायुति की बंपर जीत

महायुति गठबंधन ने पिछले हफ्ते शनिवार को विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था. महायुति ने 288 सीटों में में से रिकॉर्ड 235 सीटों पर जीत हासिल की. गठबंधन के घटक दलों बीजेपी ने सबसे अधिक 132, शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना ने 57 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा गठबंधन में शामिल छोटे दलों ने भी 5 सीटों पर जीत हासिल की.