पत्नी को मारकर युवक ने लगाई फांसी, जिस चिता में जले दोनों उसी में ही कूदकर बाबा ने भी दी जान

पत्नी को मारकर युवक ने लगाई फांसी, जिस चिता में जले दोनों उसी में ही कूदकर बाबा ने भी दी जान

सीधी के सिहोलिया गांव में एक भयानक घटना हुई है. यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना से दुखी होकर उनकी ही चिता पर उसके 80 वर्षीय दादा ने भी कूदकर आत्महत्या कर ली है. इनकी मौत के बाद दो मासूम बच्चे बेसहारा रह गए हैं. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

मध्य प्रदेश के सीधी में एक अजीब लेकिन दर्दनाक घटनाक्रम हुआ है. यहां शुक्रवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद उसने खुद भी फांसी लगा लिया था. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शुक्रवार की ही देर रात पति-पत्नी को एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया. इसके बाद परिजन घर आ गए, लेकिन इस घटना से आरोपी के 80 वर्षीय दादा इतने दुखी हो गए कि उसी चिता पर कूद कर जान दे दी.

घटना के सीधी के सिहोलिया गांव की है. शनिवार की सुबह इस घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों के मुताबिक बुजुर्ग का अधजला शव पोते की चिता पर मिला है. बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की रात अभय राज यादव और उसकी पत्नी सविता के बीच कुछ विवाद हुआ था. इसी विवाद में अभय ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने खुद भी फांसी लगा लिया.

घर से जाकर चिता पर कूदे बुजुर्ग

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शुक्रवार की देर रात उनका अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों के मुताबिक चिता चलने के बाद परिवार के सभी लोग घर आ गए. यहां अभय के 80 वर्षीय दादा राम अवतार यादव इस घटना से दुखी थे कि देर रात वह चुपके से उठे और पोते की चिता पर कूद कर जान दे दी. शनिवार की सुबह जब वह बिस्तर पर नहीं मिले तो लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान उनका अधजला शव चिता के पास मिला. रामावतार यादव के रूप में की गई।

घर में रह गए दो मासूम बच्चे

अभय राज यादव और उसकी पत्नी सविता की मौत के बाद उनके दो मासूम बच्चों के सार संभाल की जिम्मेदारी बुजुर्ग दादा रामावतार यादव पर आ गई थी. अब चूंकि उन्होंने भी चिता पर कूद कर आत्महत्या कर ली है, ऐसे में अभय और सविता के बच्चे मुन्ना यादव 8 वर्ष एवं रागिनी यादव 5 वर्ष बेसहारा हो गए हैं. एक ही घर में हुई इन तीन मौतों से पूरा सिहौलिया गांव मातम में डूब गया है. इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. बताया जा रहा है कि मृत सविता को आठ महीने का गर्भ भी था.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल, सीधी (MP)