Women’s Day पर गिफ्ट करें 20,000 से भी सस्ते 5 फोन, iQOO से लेकर Samsung हैं बेस्ट चॉइस

Women’s Day पर गिफ्ट करें 20,000 से भी सस्ते 5 फोन, iQOO से लेकर Samsung हैं बेस्ट चॉइस

Women's Day Gift: वीमेन्स डे को खास बनाने कि लिए अपनी फीमेल फ्रैंडस, मदर और सिस्टर्स को स्मार्टफोन गिफ्ट में दें सकते हैं. यहां 20 हजार रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की जानकारी देखें.

Women’s Day पर अपनी फीमेल फ्रैंडस, मदर और सिस्टर्स को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके के लिए जरूरी है. अगर आप फीमेल्स को गिफ्ट देना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन्हें एक स्मार्टफोन गिफ्ट में दें सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आप उन्हें कौन-सा फोन गिफ्ट में दे सकते हैं. यहां हम आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे. इस लिस्ट में Samsung, iQOO, Realme और Poco जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन शामिल हैं.

Smartphone Under 20000

iQOO Z6 Lite 5G: ये स्मार्टफोन गिफ्ट देने के लिए बेस्ट है इसमें आपको 120Hz FHD+ डिस्प्ले मिलती है. इसके अलावा ये फोन Snapdragon 4 Gen 1 पर चलता है. 50 मेगापिक्सल वाला ये फोन स्टाइलिश और स्लिम डिजाइन में आता है. इस फोन की ओरिजनल कीमत 18,999 रुपये है लेकिन आप इसे कंपनी की वेबसाइट से 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

realme 10 Pro 5G: इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G चिपसेट से लैस है. फोन में 6.7 इंच की फुल HD डिस्प्ले और 1080×2400 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है. इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है.

Samsung Galaxy F23 5G: स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 750G ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है. इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले मिलती है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Moto G62 5G: स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलती है. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है. फोन की ओरिजनल कीमत 21,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Poco M4 Pro 5G: इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 6.6 इंच का डॉट डिस्प्ले है और यह 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट से लैस इस फोन की ओरिजनल कीमत 19,999 रुपये है लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट से 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढें: स्कैमर कर रहा था बैंक फ्रॉड, उल्टा पड़ा दांव इस शख्स ने ऐसे उंगलियों पर नचाया

यह भी पढें: Holi: दोस्तों ने उड़ेल दिया बाल्टी भर पानी, भीग गया जेब में पड़ा स्मार्टफोन; ऐसे करें ठीक