Bomb Threat: दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर DTC बस में बम होने की खबर से मचा हड़कंप

Bomb Threat: दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर DTC बस में बम होने की खबर से मचा हड़कंप

दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. नांगलोई के सेंट्रल पार्क नजफगढ़ रोड पर DTC कलस्टर बस में बम होने की सूचना मिली है. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंच चुकी है. इसकी जानकारी फायर विभाग को दी गई. इस आधार पर 1 गाड़ी मौके पर भेजी गई है.

दिल्ली के नांगलोई से शनिवार रात एक बड़ी खबर सामने आई. यहां सेंट्रल पार्क नजफगढ़ रोड पर DTC कलस्टर बस में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंची. इसकी जानकारी होते ही फायर विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही.

वहीं बम की सूचना पर जांच के बाद डीसीपी आउटर जिम्मी चिराम ने बताया कि हमें रात 9.53 बजे कॉल मिली थी कि बस में एक संदिग्ध वस्तु है. तत्काल बम स्क्वायड बुलाकर इसकी जांच की गई है, हालांकि ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है.

बस में बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप

हालांकि दिल्ली पुलिस ने बताया कि तार जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है. बीडीएस टीमें जांच कर रही हैं कि वो क्या चीज है. वहीं जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि नरेला इलाके में चंचल पार्क, बकरवाला सीएनजी पंप के पास, नांगलोई से नजफगढ़ रोड पर बम की धमकी वाली कॉल आई थी. जिसमें रूट नंबर 961 (नागलोई से नजफगढ़ रोड) की एक क्लस्टर बस में बम होने का संदेह जताया गया था.

खबर अपडेट की जा रही है…