IIT मद्रास में महाराष्ट्र के छात्र ने की खुदकुशी, कैंपस में लगाई फांसी

IIT मद्रास में महाराष्ट्र के छात्र ने की खुदकुशी, कैंपस में लगाई फांसी

बताया जा रहा है कि छात्र ने तनाव के कारण खुदकुशी की है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोट्टूरपुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) में एक बार फिर खुदकुशी की घटना हुई है. दूसरे साल के एक छात्र ने अपने ही हॉस्टल में खुदकुशी कर ली है. मृतक छात्र महाराष्ट्र का रहने वाला था और शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि वह तनाव में था.

चेन्नई में आईआईटी मद्रास के एक छात्र ने आज मंगलवार को थरमानी स्थित कॉलेज कैंपस में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले दूसरे साल के छात्र ने हॉस्टल में खुदकुशी की है. सूत्रों का कहना है कि छात्र ने तनाव के कारण खुदकुशी की है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोट्टूरपुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मृतक की पहचान महाराष्ट्र के श्रीवन सन्नी के रूप में हुई है, जो आईआईटी मद्रास में द्वितीय साल का छात्र था. बताया जा रहा है कि छात्र बेहद तनाव में था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पिछले साल भी एक छात्र ने की थी खुदकुशी

इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी आईआईटी मद्रास में एक छात्र ने खुदकुशी की थी. 21 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली थी. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. उसकी खुदकुशी के पीछे भी वजह तनाव ही माना गया था. छात्र ओडिशा का रहने वाला था संस्थान में एअरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (aeronautical engineering) में चौथे साल का छात्र था.