News Bulletin: कांग्रेस का सिद्धारमैया में विश्वास, इमरान खान पर सेना का एक्शन, जासूसी केस में पत्रकार अरेस्ट

News Bulletin: कांग्रेस का सिद्धारमैया में विश्वास, इमरान खान पर सेना का एक्शन, जासूसी केस में पत्रकार अरेस्ट

Todays News Bulletin: कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का फैसला हो गया है. सिद्धारमैया को सीएम चुना गया है. आज बेंगलुरु में पार्टी का सीएलपी मीटिंग है. इमरान खान पर अब सेना एक्शन ले रही है. 24 घंटे के भीतर उन्हें घर खाली करने कहा गया है. पढ़ें बड़ी खबरें...

Todays News Bulletin: सुप्रभात दोस्तों! देश-दुनिया बड़ी खबरों के लिए आप पढ़ रहे हैं टीवी9 भारतवर्ष का खास न्यूज बुलेटिन. यहां आप राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय, सियासत, क्रिकेट, बॉलीवुड, रोजगार, बिजनेस से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ सकते हैं जो टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया पर बुधवार की हेडलाइंस बनीं.

कर्नाटक में 13 मई से जारी घमासान आखिरकार बुधवार रात थम गई. मुख्यमंत्री का फैसला हो गया है और ताज सिद्धारमैया के सिर सजेगा. पार्टी की जीत का स्वघोषित रूप से श्रेय लेने वाले डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है. मुख्यमंत्री के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी पार्टी के कार्यकारी नेताओं और विधायकों की मीटिंग के बाद मुहर लगाई.

इमरान खान लगातार हेडलाइंस में बने हुए हैं. बुधवार रात इमरान खान ने बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि पुलिस ने उनके घर को घेरा हुआ है, और वह कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं. शहबाज सरकार का दावा है कि इमरान खान ने अपने घर में 30-40 आतंकियों को पनाह दे रखी है. सेना ने 24 घंटे के भीतर इमरान को घर खाली करने को कहा है. इस घमासान के बीच उन्हें आज एनएबी के सामने भी पेश होने है.

इन बड़ी खबरों के साथ आज की अन्य ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

1. कांग्रेस को सिद्धारमैया में विश्वास, शिवकुमार पर कम भरोसा

कांग्रेस ने एक बार फिर सिद्धारमैया में विश्वास जताया और कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुना है. अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन सिर सीएम का ताज सजाने का फैसला किया. मीडिया के सामने खुलकर बोलने वाले डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पोस्ट मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर

2. इमरान खान कभी भी हो सकते हैं अरेस्ट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर अरेस्ट किए जा सकते हैं. इस बार सेना भी एक्शन में है. उन्हें 24 पाकिस्तान सेना की तरफ से घर खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. इमरान खान पर शहबाज सरकार का आरोप है कि उन्होंने 30-40 आतंकियों को अपने घर में पनाह दे रखा है. पढ़ें पूरी खबर

3. सेना की जासूसी: पत्रकार, नौसेना का पूर्व कमांडर अरेस्ट

सेना की जासूसी करने के मामले में सीबीआई ने एक विवेक रघुवंशी नाम के पत्रकार और आशीष पाठक नाम के भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने बताया कि दोनों जासूस डीआरडीओ के प्रोजेक्ट्स और भविष्य में की जाने वाली प्रोक्योरमेंट्स की जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसियों से शेयर कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर

4. प्रदीप कुरुलकर का वॉटसेप मैसेज रिकवर, जासूसी का मामला

डीआरडीओ के डायरेक्टर प्रदीप कुरुलकर का वॉटसेप मैसेज रिकवर हो गया है. वह हिरासत में हैं और अभी पुणे के येरवडा जेल में बंद हैं. प्रदीप कुरुलकर पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर कर रहे थे. उनके मोबाइल में कई संवेदनशील जानकारी मिली है. पढ़ें पूरी खबर

5. विधान परिषद के लिए बीजेपी के पदमसेन चौधरी करेंगे नामांकन

बीजेपी के विधान परिषद के उम्मीदवार के तौर पर पदमसेन चौधरी आज अपना नामांकन करेंगे. वह 12 बजे नामांकन के लिए पहुंचेंगे. इससे पहले वह पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद होंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

6. महराष्ट्र में एक साथ हो सकते हैं लोकसभा, विधानसभा चुनाव

महाराष्टर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जाने पर विचार चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखता हुए इसपर फैसला लिया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इसी मसले पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र पहुंचे हैं. पढ़ें पूरी खबर

7. समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

पूर्व मुंबई एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली. सीबीआई उनसे 22 मई तक पूछताछ नहीं कर सकेगी. कोर्ट ने उनसे पूछताछ पर रोक लगाई है. आज, गुरुवार को ही 11 बजे उन्हें सीबीआई के सामने पेश होना था. पढ़ें पूरी खबर