महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर चेकिंग, एक दिन पहले भी हुई थी तलाशी
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चेकिंग काम मुद्दा अब सियासी रूप ले लिया है. कई विपक्षी नेताओं ने इसका विरोध किया है. पिछले दो दिन में उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की दो बार चेकिंग हो चुकी है. मंगलवार को उस्मानाबाद में भी उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच में शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की एक बार फिर से चेकिंग हुई है. उद्धव आज उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. जैसी ही उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर लैंड किया चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई. इसके बाद हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई. एक दिन पहले यानी सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी. खुद उद्धव ठाकरे ने चेकिंग का वीडियो बनाया था.
बताया जा रहा है कि जब चुनाव आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर की चेकिंग कर रहे थे तो उद्धव ठाकरे ने टीम से अपॉइंटमेंट लेटर मांगा. इसके बाद आईडी कार्ड भी दिखाने के लिए कहा. इसके अलावा उद्धव ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से जेब में कितने पैसे हैं उसे भी दिखाने के लिए कहा.
#ShivSenaUBT president #UddhavThackerays bags frisked by poll officials again at Latur #Maharashtra #MaharashtraAssemblyElection #politics #MaharashtraAssemblyElections pic.twitter.com/4vKxoQMhw7
— Dhaval Kulkarni (धवल कुलकर्णी)