भाभी की गोद भरने के लिए चुराया बच्चा, पुलिस ने 3 घंटे में मासूम को खोज निकाला

भाभी की गोद भरने के लिए चुराया बच्चा, पुलिस ने 3 घंटे में मासूम को खोज निकाला

कानपुर में एक महिला ने अपनी भाभी की गोद भरने के लिए एक बच्ची को चुराने की कोशिश की. आरोपी महिला को पुलिस ने तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सकुशल बरामद किया. पुलिस ने बच्ची को पीड़ित महिला को सौंप दिया है.

अपने दुख को दूर करने के लिए कई बार लोग दूसरों को दुख देने से भी नहीं चूकते हैं, लेकिन कहते है न ईश्वर सबका हिसाब करता है. कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला कानपुर में सामने आया है. जहां एक महिला ने अपनी भाभी की सूनी गोद भरने के लिए एक मां की गोद उजाड़ने की कोशिश की. शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था. पुलिस ने आरोपी महिला को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार करके बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है.

कानपुर के नौबस्ता में रहने वाली महिला अपनी एक महीने की बच्ची के साथ मॉल रोड स्थित पोस्ट ऑफिस आई थी. वहां पर उसको आधार कार्ड से संबंधित कुछ काम करवाना था. बच्ची छोटी होने की वजह से बहुत रो रही थी. पास में बैठी एक महिला ने कहा कि बच्ची मुझे दे दो और तुम अपना काम निपटा लो. विश्वास करके पीड़ित महिला ने अपनी बच्ची आरोपी महिला को दे दी. थोड़ी देर में वह महिला बच्ची को लेकर गायब हो गई.

बच्ची के गायब होने से बच्ची की मां बदहवास हो गई. काफी ढूंढने पर जब बच्ची नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. मुकदमा दर्ज कराया गया. कोतवाली पुलिस ने पांच टीमें बनाकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, बाजारों और अन्य संभावित स्थानों पर जाकर गायब हुई बच्ची के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई तो पता चला कि चमनगंज निवासी अफसाना बानो ने बच्ची को चुराया था. पुलिस की पूछताछ में अफसाना बानो ने बताया कि उसके भाई और भाभी के यहां कोई बच्चा नहीं है इसलिए उसने बच्चा चुराया था.

एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि तत्परता के साथ बच्ची को तीन घंटे में ही बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आगे की कार्यवाही की जा रही है. वहीं अपनी बच्ची को पाकर पीड़ित महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महिला और उसके परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है.