वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, तीर्थ यात्रियों के लिए बनेगा नया भवन; यात्रा ट्रैक भी चौड़ा होगा

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, तीर्थ यात्रियों के लिए बनेगा नया भवन; यात्रा ट्रैक भी चौड़ा होगा

श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भवन क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. वहीं मनोकामना क्षेत्र के पास निकाल ट्रैक और इसका पुनर्निर्माण करने का फैसला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, श्री श्राइन बोर्ड ने कई योजनाओं को लेकर प्लान बनाया है.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक नया मास्टर प्लान तैयार किया है. इसमें हेलीपैड का विकास, यात्रा ट्रैक का चौड़ीकरण, मनोकामना क्षेत्र के पास नए ट्रैक का निर्माण, और वैष्णवी भवन का निर्माण शामिल है. कटड़ा में एक नया मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा. बोर्ड ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने और सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों पर निर्भरता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये सुधार किए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, कटड़ा के हट्ट गांव में शिव खोड़ी श्राइन बोर्ड के सहयोग से हेलीपैड का विकास, भवन में नया वैष्णी भवन, कॉटेज खेल स्टेडियम कटड़ा के पास कॉटेज, सांझीछत से भवन तक यात्रा ट्रैक को चौड़ा करने और ककरयाल में बोर्ड के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने का भी फैसला हुआ है.

बैठक में शामिल हुए बोर्ड के सदस्य

उपराज्यपाल मनोज सिन्हां की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राजभवन में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 74वीं बैठक में ये फैसले लिए गए. वहीं बैठक में बोर्ड के कई सदस्य भी शामिल रहें. बोर्ड के सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरोनंद गिरिजी महाराज, डॉ. अशोक भान, डॉ. नीलम सरीन, केके शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा और रघु के मेहता बैठक में शामिल हुए. वहीं उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप भंडारी और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग भी बैठक में शामिल हुए.

उपराज्यपाल ने दिए ये निर्देश

उपराज्यपाल ने बोर्ड के सीईओ को निर्देश दिया कि वो श्राइन बोर्ड के परिसर में मौजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉन्ट की जांच करें जिससे एसटीपी की क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय किए जा सकें. वहीं बिजली की पर्याप्त आपूर्ति के लिए ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत विशेष रूप से सौर ऊर्जा पर निर्भरता को बढ़ाने के लिए प्लान तैयार करें.

वहीं बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है और वार्षिक तीर्थयात्रा में लगातार तीसरे वर्ष 90 लाख से अधिक हो गई है. पिछेल साल श्रद्धालुओं की संख्या 95 लाख तक पहुंच गई थी.