Vastu: L हो या U शेप, हर तरह के सोफा को रखते समय इन चीजों का रखें ध्यान

Vastu: L हो या U शेप, हर तरह के सोफा को रखते समय इन चीजों का रखें ध्यान

Sofa set vastu tips: सोफा सेट को घर में रखते हुए वास्तु नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है. आप चाहे एल शेप सोफा लाए या यू शेप, भूल से भी इनसे जुड़े वास्तु नियमों को नजरअंदाज न करें. हम आपको इनसे जुड़े कुछ वास्तु नियम बताने जा रहे हैं.

Sofa Set Vastu Tips

वास्तु में घर को व्यवस्थित करने के लिए हर तरह के नियम बताए गए हैं. अगर इन नियमों का सही से पालन किया जाए, तो घर में सुख एवं समृद्धि भरा माहौल बना रहता है. वहीं इनकी अनदेखी कलह और दरिद्रता का कारण बन सकती है. वास्तु दोष ( Vastu dosh ) व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रभावित कर सकता है. इसी कारण वास्तु ( Vastu tips for living room ) में घर में रखी जाने वाली चीजों को लेकर भी कुछ विशेष बातें बताई गई हैं. घर को स्टाइलिश बनाने के लिए लोग कई चीजें इसमें लगाते हैं. लिविंग रूम में एक्सपेरिमेंट करना कुछ लोगों को बहुत पसंद होता है.

सोफा सेट इसी में रखा हुआ अच्छा लगता है, लेकिन इसे भी रखते हुए वास्तु नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है. आप चाहे एल शेप सोफा लाए या यू शेप, भूल से भी इनसे जुड़े वास्तु नियमों को नजरअंदाज न करें. हम आपको इनसे जुड़े कुछ वास्तु नियम बताने जा रहे हैं.

एल शेप सोफा

लिविंग रूम में सोफा रखने से पहले उसके आकार का फैसला लोग अपने मनमुताबिक करते हैं. एल शेप अगर रखने जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि इसका एक हिस्सा पश्चिम और दूसरा दक्षिण की तरफ हो. जो भी इस पर बैठेगा उसका मुंह या तो पूर्व की तरफ होगा या फिर उत्तर की तरफ.

यू शेप सोफा की दिशा

बेहद स्टाइलिश माने जाने वाले इस सोफा को रखते समय भी दिशा का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप तीन हिस्सों वाला सोफा लाए हैं, तो उसका तीन सीट वाला हिस्सा दक्षिण दिशा में रखें. एक हिस्सा पश्चिम और एक हिस्सा उत्तर दिशा में रखें. आप चाहे तो तीसरे हिस्से को पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं. ऐसा करने से घर में नेगेटिविटी नहीं आएगी और परिवार के सदस्यों में झगड़े भी नहीं होंगे.

इन बातों का रखें ध्यान

1. कई बार लोग घर में सोफा ऐसे रखते हैं कि मेन गेट से आने वालों को उसकी पीठ दिखाई देती है. वास्तु के मतुाबिक ये तरीका नुकसानदायक साबित हो सकता है.

2. सोफे के ऊपर ही नहीं नीचे भी जमा हुई गंदगी आपके लिए परेशानियों का कारण बन सकती है. अक्सर लोग घरों में रखे सोफा की ऊपर से सफाई तो कर देते हैं, लेकिन वे नीचे की गंदगी को छोड़ देते हैं. ये तरका नुकसानदायक साबित हो सकता है.

3. घर में सोफा रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह सही तरीके से व्यवस्थित किया गया हो. घर में कोई मेहमान आए, तो सोफे तक आने में उसके रास्ते में कोई रुकावट न आए.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)