मित्रता का पहला गुण समझना और समझाना है, पढ़ें दोस्ती से जुड़े अनमोल विचार

मित्रता का पहला गुण समझना और समझाना है, पढ़ें दोस्ती से जुड़े अनमोल विचार

आपका कमियों और खूबियों दोनों को जानते हुए जो आपसे प्यार करता है, वहीं आपका सच्चा मित्र है. जीवन में मित्रता के सही मायने समझने के लिए जरूर पढ़ें सफलता का मंंत्र.

जीवन में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास एक सच्चा मित्र हो जो उसके सुख-दु:ख में हमेशा साथ बना रहे। ऐसे मित्र को पाने के लिए अक्सर इंसान भटकता हुआ नजर आता है। सवाल यह है कि जिस सच्चे मित्र की तलाश हर किसी की होती है वह मिलता कैसा होता है? एक सच्चे मित्र की क्या परिभाषा होती है? इसकी पहचान कैसे हो? आज के जमाने में जब लोग जरूरत से ज्यादा प्रोफेशनल होते हैं, उसमें इसकी तलाश कैसे पूरी होगी?

सबसे पहले बात करें यदि सच्चे मित्र की तो एक सच्चा मित्र वो होता है जो मनी से नहीं मन से दोस्ती करता है। उस मित्रता का सबसे बड़ा आधार दो लोगों के बीच का आपसी विश्वास होता है। कहा भी गया है कि मित्रता का वृक्ष विश्वास के जड़ से फलता-फूलता है। यानि दो लोगों के बीच जितना अधिक विश्वास होगा, उनके बीच मित्रता की बुनियाद उतनी ही मजबूत होगी। आइए जानते हैं कि इंसान के जीवन में मित्रता का क्या महत्व है और इसे बनाए रखने के लिए उसे क्या करना चाहिए.

  1. जीवन में जो आपकी कमियों और खूबियों दोनों को जानते हुए जो आपसे प्यार करता है, वहीं आपका सच्चा मित्र है।
  2. मित्रता को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सबसे उत्तम उपाय है कि अपने मित्र से न कोई वस्तु उधार लो और न ही उधार दो.
  3. मित्रता उस शीशे की तरह नाजुक होती है जो एक बार यदि टूट जाए तो जोड़ी तो जा सकती है, लेकिन उसमें दरारें हमेशा मौजूद रहती हैं।
  4. मित्रता में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे सीखने के लिए आपको किसी स्कूल में जाना पड़े, लेकिन यदि आपने मित्रता का सही अर्थ नही समझा तो समझ लीजिए कि आपने कुछ भी नहीं जाना है.
  5. मित्रता में यह बात मायने नहीं रखती कि आप किसी व्यक्ति को कितने लंबे अरसे से जानते हैं, बल्कि यह मायने रखता है कि कौन आपकी जिंदगी में आकर दोबारा कभी नहीं गया.

Holi 2023: होली पर इस रंग को चढ़ाते ही कान्हा बदल देंगे किस्मत, महादेव पूरी करेंगे मनोकामना