Chanakya Niti: पत्नी को भूलकर भी इन बातों को न बताएं, बनते काम बिगड़ सकते हैं
एक सुखद दांपत्य जीवन व्यतीत करने के लिए आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जिसका पालन आपके लिए लाभकारी हो सकता है. जिसमें सबसे मुख्य है अपनी पत्नी से कुछ बातों को छिपाना. आइए जानते हैं कौन सी वो बाते हैं जिन्हें पत्नी से छिपानी चाहिए.
ऐसा माना जाता है कि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों पार्टनर्स को कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए. कहते हैं कि सत्य की अधारशिला पर शुरू हुआ रिश्ता सुखद और लंबा चलता है. लेकिन आचार्य चाणक्य के अनुसार यदि आप अपनी पत्नी से सुखद संबंध चाहते हैं तो कुछ बाते ऐसी हैं जिन्हें उन से छिपा कर रखना चाहिए. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें.
आचार्य चाणक्य के अनुसार पति को अपनी पत्नी से कभी भी कमाई के बारे में नहीं बताना चाहिए. ऐसा अक्सर होते ही कि जब उन्हें आपकी कमाई पता चल जाती है तो वह उस पर अधिकार जताते हुए आपके तमाम खर्चों को रोकने का प्रयास करती हैं.
चाणक्य के अनुसार यदि आपकी कोई कमजोरी है, तो उस कमजोरी को खुद तक ही रखें. भूलवश भी उसे अपनी पत्नी को न बताएं. यदि उन्हें आपकी कमजोरी पता चल गई तो वो अपनी बात मनवाने के लिए आपकी उसी कमजोरी पर प्रहार करेंगी और आखिर में आपको बात माननी ही पड़ेगी .
धार्मिक मान्यता के अनुसार गुप्त दान देना सबसे शुभ और लाभकारी माना जाता है. फिर चाहे वो आपकी संतान हो या आपकी पत्नी, दान के बारे में कभी नहीं बताना चाहिए क्योंकि इससे उसका महत्व कम हो जाता है.