Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती पर इन संदेशों के जरिए अपनों को दीजिए शुभकामनाएं

Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती पर इन संदेशों के जरिए अपनों को दीजिए शुभकामनाएं

जिस भगवान महावीर ने दुनिया को सत्य और अहिंसा की राह पर चलना सिखाया, उनकी पावन जयंती पर आज अपनों को शुभ संदेश भेजने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

आज भगवान महावीर की जयंती मनाई जा रही है, जिन्हें जैन धर्म में 24वें तीर्थंकर के रूप में पूजा जाता है. भगवान महावीर की जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. राजघराने में जन्म लेने वाले भगवान महावीर का शुरु से ही मन राजसी ठाठ-बाट की बजाय अध्यात्म में लगता था. यही कारण था कि उन्होंने 30 वर्ष की आयु में अपना राजपाट सब छोड़ जंगलों में सत्य की तलाश में निकल पड़े थे.

Mahavir Jayanti 2023 (7)

संसार से विरक्त होने के बाद उन्होंने लगातार 12 साल तक कठिन तपस्या किया. जिसके बाद उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुइ और उसके बाद उन्होंने बाकी जीवन समाज को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया. भगवान महावीर स्वामी को ऋजुबालुका नदी के किनारे एक पवित्र पेड़ के नीचे उन्हें आत्मज्ञान प्राप्त हुआ था.

Mahavir Jayanti 2023 (8)

जैन धर्म से जुड़े भगवान महावीर सत्य और अहिंसा के समर्थक थे. उन्होंने समाज को जीवन के पांच प्रमुख सिद्धांत यानि सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य के बारे में बताया था, जो आज भी लोगों को जीवन जीने की सही राह दिखाने का काम करते हैं.

Mahavir Jayanti 2023 (5)

भगवान महावीर के अनुसार इस जगत में परमपिता ईश्वर का कोई अलग अस्तित्व नहीं है, बल्कि यदि व्यक्ति सही दिशा में प्रयास करे तो वह देवत्व को प्राप्त कर सकता है.

Mahavir Jayanti 2023 (4) भगवान महावीर लोगों को अहिंसा की राह पर चलने की सीख दिया करते थे. उनके अनुसार अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है. ऐसे में दूसरे के अस्तित्व को मिटाने की बजाय जिया और जीने दो के सिद्धांत में सभी का कल्याण निहित है.

ये भी पढ़ें: कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें बजरंगी की पूजा विधि और महाउपाय

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)