30 साल बाद कुंभ राशि में मौजूद होंगे ये 3 ग्रह, इन राशियों के होंगे अच्छे दिन की शुरुआत

30 साल बाद कुंभ राशि में मौजूद होंगे ये 3 ग्रह, इन राशियों के होंगे अच्छे दिन की शुरुआत

शनि 30 साल बाद स्वराशि कुंभ में मौजूद हैं जहां पर बुध और सूर्य के कुंभ राशि में आ जाने से त्रिग्रही योग बन रहा है. कुंभ राशि में इन तीन ग्रहों के योग से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ होने की संभावना है.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्तियों के जीवन में ग्रह-नक्षत्रों की चाल बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. जब ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ होते हैं तो अच्छा फल मिलता है वहीं इसके उलट जब कुंडली में ग्रहों की दशा खराब होती है तो जातकों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सभी ग्रह एक नियमित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं या फिर किसी एक ही राशि में कई ग्रह आ जाते हैं तब इसे ग्रहों की युति कहा जाता है. इसका प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ता है. कुछ ग्रहों की ऐसी युति कुंभ राशि में बनने जा रही है.

शनि 30 साल बाद स्वराशि कुंभ में मौजूद हैं जहां पर बुध और सूर्य के कुंभ राशि में आ जाने से त्रिग्रही योग बन रहा है. कुंभ राशि में इन तीन ग्रहों के योग से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ होने की संभावना है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी है वे राशियां….

वृष राशि

वृष राशि के जातकों के लिए कुंभ राशि में शनि-बुध-सूर्य का त्रिग्रही योग शुभ साबित होगा. आर्थिक रूप से यह योग वृषभ राशि के लोगों को कई तरह के सुनहरे मौके लाएगा. आपकी कुंडली में इन तीन ग्रहों का गोचर कर्म भाव में होने जा रहा है. आपको मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आपके पास आएंगे. अचानक से धन लाभ के संकेत हैं. नौकरी में रहते हुए विदेश यात्रा का योग भी जहां पर आपको काम के दौरान कुछ अच्छे मौके हासिल होंगे. कारोबार करने वाले जातकों को व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं. इस त्रिग्रही योग से आपको मान-सम्मान और यश में वृद्धि होगी.

मिथुन राशि

शनि-बुध और सूर्य का कुंभ राशि में युति कुंडली के नौवैं स्थान में होने वाला है. कुंडली का यह स्थान भाग्य और विदेश यात्रा का स्थान माना जाता है. ऐसे में मिथुन राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग बहुत ही शुभ साबित हो सकता है. आपको इस युति से एक साथ कई तरह की खुशखबरी मिलने के संकेत है. पैतृक संपत्ति से आपको धन लाभ हो सकता है. एक साथ कई जगहों से नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. आपकी आमदनी में अच्छा खासा इजाफा भी हो सकता है. कारोबारी मोर्चे पर आपको सुनहरा अवसर मिल सकता है. कुछ सपने भी आपके इस दौरान पूरे हो सकते हैं जिसके लिए आप कई सालों से इंतजार में थे.

कुंभ राशि

कुंभ राशि में ही त्रिग्रही योग बनने से इसका प्रभाव आपके लग्न भाव में होगा. यह योग आपके लिए काफी लाभदायक और अनुकूल साबित होगा. अच्छी तरक्की और अच्छा धन मिलन से आपके आत्मविश्वास के साथ आपकी आर्थिक स्थिति में शुभ बदलाव देखने को मिलेगा. कामयाबी आपके कदम चूमेगी. जो लोग किसी योजना में पिछले कई दिनों से लगे हुए और उन्हें नाकामयाबी मिल रही है अब उनके कामयाब होने का समय नजदीक आ गया है. अचानक धन लाभ के मौके मिलेगा. परिवार में खुशियां और शांति स्थापित रहेगी.