Chanakya Niti: मदद के लिए इन लोगों से कभी न रखें उम्मीद, दु:ख-दर्द में नहीं देते साथ

Chanakya Niti: मदद के लिए इन लोगों से कभी न रखें उम्मीद, दु:ख-दर्द में नहीं देते साथ

राजीति, समाज और नीतियों के सबसे प्रबल ज्ञाता माने जाने वाले आचार्य चाणक्य ने बताया है कि जीवन में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे कभी भी कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. ये लोग कभी भी विपरीत परिस्थिति में आपका साथ नहीं देंगे. आइए जानते हैं कौन हैं वो लोग.

चाणक्य के अनुसार एक चोर का मुख्य उद्देश्य चोरी करना होता है. वह इस बात पर ध्यान नहीं देता कि चोरी के बाद आपकी क्या हालत होगी. उसे आपके दुख से कोई मतलब नहीं होता है. इनसे कभी भी दया की उम्मीद नहीं की जा सकती.

जो व्यक्ति हमेशा खुद के लाभ के लिए काम करता है, उनसे भी बच कर रहना चाहिए. वो व्यक्ति चाहे जितना खास हो आपका, लेकिन समय आने पर वो अपने लाभ के लिए कभी भी किसी को भी धोखा दे सकते हैं.

छोटी उम्र के बच्चे हमेशा अपनी जिंदगी में मस्त रहते हैं. उन्हें इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि आस-पास उनके लोग क्या कर रहे हैं. ये समझ पाना उनके वश की बात नहीं. हालांकि, इनसे किसी प्रकार का द्वेष रखना ठीक भी नहीं होता है.