Palmistry: भाग्यशाली लोगों की हथेलियों में ही होता है ऐसा गुरु और शुक्र पर्वत
हथेली पर शुक्र और गुरु पर्वत में उभार व्यक्ति को किस्मत का अच्छा साथ दिलाता है. ये बहुत ज्यादा ही किस्मत के धनी और हर तरह के सुख-सुविधाओं के साथ जीवन व्यातीत करते हैं. उनके जीवन में किसी भी तरह की कोई कमी महसूस नहीं होती है.
हथेली पर बहुत सी रेखाएं और निशान होते हैं जिसे हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र में बेहद ही शुभ माना गया है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार शुक्र और गुरु पर्वत का विशेष महत्व होता है. ऐसा माना जाता कि जिन लोगों की हथेली पर ये पर्वत उभार के साथ बना होता है वे बहुत ज्यादा ही किस्मत के धनी और हर तरह के सुख-सुविधाओं के साथ जीवन व्यातीत करते हैं. जिन लोगों की हथेली पर अगर ये दोनों पर्वत उभार के साथ मौजूद होते हैं उनके जीवन में किसी भी तरह की कोई कमी महसूस नहीं होती है. आइए जानते हैं हथेली पर बनने वाले उन दोनों पर्वतों के बारे में खास बातें.
ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शुक्र ग्रह दोनों को ही बहुत शुभ ग्रह माना जाता है. इन दोनों के शुभ होने पर व्यक्ति जीवन में अच्छे मुकाम को प्राप्त करता है. ऐसे में हथेली पर शुक्र और गुरु पर्वत में उभार व्यक्ति को किस्मत का अच्छा साथ दिलाता है. इस तरह के लोग जीवन में किसी भी तरह की कोई कमी महसूस नहीं होती है. माता लक्ष्मी का हमेशा इनके ऊपर कृपा बनी रहती है. हथेली पर शुक्र और गुरु पर्वत के बीच वाले स्थान को देव स्थान कहा जाता है और यह जितना गहरा होता उतना ही शुभ और सौभाग्य से परिपूर्ण होता है.
हथेली पर शुक्र पर्वत
हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली से जहां पर सभी पांचों उंगलिया जुड़ी हुई होती है उस स्थान को पर्वत कहा जाता है. मणिबंध और अंगूठे के नीचे वाले हिस्से को शुक्र पर्वत कहते हैं. ऐसे में जिन लोगों की हथेली पर यह स्थान पूरी तरह से विकसित और उठा हुआ होता है वे बहुत ही आकर्षक और भौतिक सुख-सुविधा की इच्छा मन में ज्यादा होती है. इसके अलावा जिन लोगों की हथेली पर बना शुक्र पर्वत जितना उभरा हुआ होता है वे उतने ही प्रेम और रोमांस की तरफ आकर्षित होते हैं. ये लोग बहुत जल्दी खूबसूरत चीजों की तरफ आकर्षित होने लगते हैं.
शुक्र पर्वत पर शुभ निशान
हस्तरेखा में जितना महत्व उभरे हुए पर्वतों का होता है उतना ही कुछ निशानों का भी विशेष महत्व होता है. हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र पर्वत पर त्रिभुज और त्रिशूल का निशान बना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. इस तरह के निशान होने पर व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली और धनवान होता है. इसके अलावा शुक्र पर्वत पर वर्ग या क्रॉस का निशान होना अच्छा संकेत माना जाता है.
हथेली पर गुरु पर्वत
हथेली पर गुरु पर्वत तर्जनी उंगली के ठीक नीचे वाले हिस्सों को कहते हैं. गुरु पर्वत जितना उभरा हुआ होता है उतना ही व्यक्ति का भाग्य उसका साथ देता है. इस स्थान पर उभरे पर्वत को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस तरह के लोग अपने थोड़े से ही प्रयास में बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं. जिन लोगों की हथेली पर गुरु पर्वत उभरा हुआ होता वे लेखन और प्रबंधन में अपना करियर बनाते हैं. ऐसे लोग बहुत उच्च पदों पर भी आसीन हो सकते हैं.
गुरु पर्वत पर शुभ निशान
गुरु पर्वत पर उभार को बहुत ही शुभ माना जाता है साथ ही अगर इस स्थान पर क्रॉस या त्रिशूल का निशान या फिर तारे की आकृति का कोई निशान बनता है तो व्यक्ति अपने क्षेत्र में बहुत ही ऊंचाइयों को हासिल करता है. समाज में ऐसे लोगों का मान-सम्मान बहुत ही होता है.