VIDEO: धुआंधार चुनाव प्रचार के बीच तेजस्वी के कमर में खिंचाव, अररिया में सुरक्षाकर्मियों ने स्टेज से उतारा

VIDEO: धुआंधार चुनाव प्रचार के बीच तेजस्वी के कमर में खिंचाव, अररिया में सुरक्षाकर्मियों ने स्टेज से उतारा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव की अररिया में चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ गई. अचानक पीठ में दर्द होने और चलने में कठिनाई होने के बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों की मदद से स्टेज से कार तक ले जाया गया.

लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आने से तेज दर्द होने लगा. उनकी तबीयत बिगड़ गई और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें स्टेट से उतारा गया. तेजस्वी यादव शुक्रवार को बिहार के अररिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उन्हें अचानक पीठ में दर्द हुआ और चलने में कठिनाई होने लगी, जिसके बाद उन्हें अपनी कार तक पहुंचने में मदद करनी पड़ी. बता दें कि तेजस्वी यादव हर दिन पांच से छह सभाएं कर रहे हैं और वह बिहार में इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक हैं.

एएनआई के एक वीडियो में तेजस्वी को दर्द और परेशानी में दिखाया गया है. उन्हें मंच की सीढ़ियों से नीचे उतरने में परेशानी हो रही है. दर्द से परेशान तेजस्वी को मंच से नीचे ले जाया गया और एक पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षा कर्मियों और पार्टी के सदस्यों ने उनकी कार तक मदद की.

हालांकि वाहन के अंदर बैठने के बाद तेजस्वी ठीक लग रहे थे और उन्होंने नारे लगा रहे लोगों और समर्थकों की ओर हाथ भी हिलाया, लेकिन यह साफ है कि अत्यधिक गर्मी में चुनाव प्रचार के कठिन कार्यक्रम ने उनके स्वास्थ्य पर असर डाला है.

चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी की तबीयत बिगड़ी

अररिया में चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव अररिया से रवाना हो गए हैं, हालांकि आजेडी की ओर से अभी तक उनके स्वास्थ्य के बारें जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी यादव राज्य के विभिन्न कोने में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और चुनाव प्रचार को लेकर वह हेलीकॉप्टर की मदद ले रहे हैं और राज्य के विभिन्न इलाकों में गठबंधन के पार्टियों के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं.

बता दें कि बिहार में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव है. अभी केवल दो चरणों का ही मतदान हुआ है. इस बीच तेजस्वी यादव करीब 97 जनसंभाएं कर चुके हैं. धुआंधार चुनाव प्रचार का असर उनके स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है.