UP में कर्मचारियों-पेंशनरों को होली से पहले तोहफा, 4 फीसदी DA बढ़ा
उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है. होली से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. अब राज्य कर्मचारियों को भी केंद्र के समान 50 फीसदी DA का लाभ मिलेगा. नई दरें एक जनवरी 2024 से लागू होंगी.
उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है. होली से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. अब राज्य कर्मचारियों को भी केंद्र के समान 50 फीसदी DA का लाभ मिलेगा. नई दरें एक जनवरी 2024 से लागू होंगी. ऐसे में जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी मिलेगा. इसको लेकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है.