क्रिस गेल के जाने के बाद दिखा पहली बार, वेस्ट इंडीज में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा

क्रिस गेल के जाने के बाद दिखा पहली बार, वेस्ट इंडीज में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा

बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में वेस्ट इंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट और तेजनरेन चंद्रपॉल ने ओपनिंग की और दोनों ने ही शतक जड़ा. साथ में एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त हुआ.

वो गाना है ना ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में… यहां उस गाने की तरह हिसाब 17-18 सालों का तो नहीं है, लेकिन 10 साल का जरूर है. 10 साल यानी एक दशक. इतने वक्त में जमाने में काफी कुछ बदल जाता है. लेकिन, वेस्ट इंडीज क्रिकेट में एक चीज लगातार कायम थी और वो था एक ही ओपनर का टेस्ट में बार बार शतक. वेस्ट इंडीज क्रिकेट में ये सिलसिला क्रिस गेल के जमाए आखिरी शतक के बाद से बरकरार था. लेकिन, 10 साल बाद अब उसी टेस्ट में टूटा जिसमें रिकॉर्ड बनाने वाले ने भी शतक जड़ा और उसे तोड़ने वाले ने भी.

हम बात कर रहे हैं वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की. बुलावायो में खेले जा रहे इस मैच में वेस्ट इंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट और तेजनरेन चंद्रपॉल ने ओपनिंग की और दोनों ने ही शतक जड़ा. अब इसमें क्रेग ब्रैथवेट वो खिलाड़ी हैं, जो बीते 10 साल से लगातार टेस्ट शतक लगाते आ रहे हैं. वहीं तेजनरेन चंद्रपॉल वो हैं, जिन्होंने अपने शतक से उस सिलसिले को तोड़ा है.

क्रिस गेल के शतक के बाद ऐसा पहली बार

क्रिस गेल ने वेस्ट इंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट साल 2014 में खेला. लेकिन उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा था. अब उसी जिम्बाब्वे के खिलाफ क्रेग ब्रैथवेट और तेजनरेन चंद्रपॉल ने शतक जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में ये शतक जहां ब्रैथवेट के करियर का 12वां है, वहीं तेजनरेन चंद्रपॉल का पहला. लेकिन, अपने पहले शतक से शिवनरेन चंद्रपॉल के बेटे ने वो किया जो बीते 10 सालों से वेस्ट इंडीज क्रिकेट में कोई दूसरा ओपनर नहीं कर पा रहा था.

10 साल बाद क्रेग बैथवेट नहीं, किसी और ने भी जमाया शतक

दरअसल, क्रिस गेल के बतौर ओपनर जमाए आखिरी टेस्ट शतक के बाद अब तक सिर्फ क्रेग ब्रैथवेट ही थे, जो शतक पर शतक ओपनिंग करते हुए टेस्ट में जमा रहे थे. 2013 से 2023 के बीच उन्होंने ऐसा 12 बार किया. लेकिन, अब उनके नाम वाली लिस्ट में एक और नाम तेजनरेन चंद्रपॉल का जुड़ गया है. मतलब उन्हें क्रिस गेल के बाद टेस्ट शतक लगाने वाले पहला बल्लेबाज कहा जा सकता है, जिसका नाम क्रेग बैथवेट नहीं है.