Weather Update: दिल्ली में टेंपरेचर का टॉर्चर, आज 42 डिग्री पहुंचेगा तापमान, इस दिन से होगी बारिश
देशभर में मौसम की ताजा खबर 21 मई 2023: दिल्ली से लेकर हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, समेत आपके राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल...
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी में मैक्सिमम टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. 15 मई के बात तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी होने लगी है. इस महीने के शुरुआत में मई का मौसम ऐसा हो गया था, जैसे डिसंबर-जनवरी का महीना हो.
तापमान 30 से भी नीचे चला गया था और लोगों को हल्की और गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा था. 15 मई के बाद मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया और आज आलम ये है कि तापमान 40 के पार पहुंच चुका है. इससे पहले अप्रैल में मौसम कुछ इस कदर हो गया था जैसे जून की प्रचंड गर्मी हो. दिल्ली में एक दिन बाद से यानी 23 मई से बारिश की संभावना जताई गई है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 20, 2023
इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
IMD के मुताबिक, पूर्वोत्तर राज्यों में आज से बारिश होने की उम्मीद है. असम और मेघालय में आ से 24 तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 21 मई को बारिश का अनुमान है. उधर, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 मई को भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 23 मई को बारिश का अनुमान जताया गया है.
राजस्थान में 22 से 24 मई तक आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड में 24 मई को जबरदस्त बारिश का अलर्ट है. यहां उस दिन 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. भारत के किसी भी राज्यों में फिलहाल हीटवेव की स्थिति नहीं है.
सिक्किम में भूस्खलन
सिक्किम में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया. इसके कारण कई सड़कें बाधइत हो गईं. अलग-अलग इलाकों में फंसे सैंकड़ों टूरिस्टों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पिछले दो दिन से सिक्किम लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में बारिश हो रही थी. फंसे हुए टूरिस्टों में 50 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं.