News Bulletin: तुर्की में दिल जीत रही इंडियन आर्मी, सभी पर अकेले भारी मोदी, SC में हिंडनबर्ग विवाद

News Bulletin: तुर्की में दिल जीत रही इंडियन आर्मी, सभी पर अकेले भारी मोदी, SC में हिंडनबर्ग विवाद

Breaking Morning News Headlines in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर वार किया. आइए जानते हैं 9 फरवरी की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin: नमस्कार दोस्तों, आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहे. सुबह की चाय की चुस्की के साथ आप पढ़ रहे हैं टीवी9 भारतवर्ष का खास न्यूज बुलेटिन. आइए एक नजर डालते हैं गुरुवार की उन खबरों पर जो न केवल न्यूज हेडलाइन बनीं बल्कि उन खबरों ने देश और दुनिया का भी ध्यान अपनी ओर खींचा. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति महोदय ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए विकसित भारत का एक खाका और विकसित भारत के संकल्प के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है.

तीन शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की और सीरिया को पूरी तरह से तबाह कर दिया. हजारों जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. शहर के शहर खंडहर में तब्दील हो गए. किसी के सिर से पिता का साया उठ गया तो कइयों मां की आंचल सुनी हो गई तो वहीं किसी किसी का तो पूरा परिवार ही मलबे में समा गया. शवों को निकालने का सिलसिला अब भी जारी है.

आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-

1- देश के लिए जीता हूं, देश के लिए मरता हूं, PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति महोदय ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए विकसित भारत का एक खाका और विकसित भारत के संकल्प के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर

2- पहले लगाया गले फिर किया किस तुर्की में ऐसे दिल जीत रही इंडियन आर्मी

तीन शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की और सीरिया को पूरी तरह से तबाह कर दिया. हजारों जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. शहर के शहर खंडहर में तब्दील हो गए. किसी के सिर से पिता का साया उठ गया तो कइयों मां की आंचल सुनी हो गई तो वहीं किसी किसी का तो पूरा परिवार ही मलबे में समा गया. शवों को निकालने का सिलसिला अब भी जारी है. पढ़ें पूरी खबर

3- 5 रुपये में खाना-लड़कियों को 50 हजार-किसानों को 8000, त्रिपुरा में BJP के वादे

बीजेपी ने त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनावसे महज 6 दिन पहले अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. इस मेनिफेस्टों में किसानों और आम जनता को लुभाने के लिए कई विशेष पैकेज रखे गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि धार्मिक गुरु अनुकुल चंद्र के नाम पर सभी के लिए पांच रुपये की भोजन योजना शुरू करने के साथ ही अगरतला में एक क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर की स्थापना भी की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

4- निजी हितोंं के आगे देश हित, बॉम्बे HC ने बुलेट ट्रेन के खिलाफ याचिका ठुकराई

जहां जनता का हित सामने आता है, वहां निजी हितों का महत्व नहीं रह जाता है. जब दो विरोधी मौलिक अधिकारों के बीच चुनने की बात आती है तो व्यापक हितों वाले मौलिक अधिकारों को तरजीह देनी होगी. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन राष्ट्रीय महत्व वाला देश का ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह जनता के बड़े हितों को साधने वाला है. यह कहते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस अहम प्रोजेक्ट के खिलाफ गोदरेज की याचिका ठुकरा दी और इसे हरी झंडी दिखा दी. मुंबई उच्च न्यायालय ने यह फैसला गुरुवार (9 फरवरी) को सुनाया. पढ़ें पूरी खबर

5- एक अकेला कितनों पर भारी आंकड़ों में समझें मोदी की टक्कर में कोई क्यों नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने नेहरू और गांधी का नाम लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये देश किसी एक परिवार की जागिर नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

6- SC में हिंडनबर्ग विवाद, SIT जांच की मांग पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट अडानी समूह की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली एक और याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और वह कल शुक्रवार को मामले की सुनवाई करेगा. याचिका में कोर्ट से SEBI, CBI और ED समेत अन्य जांच एजेसिंयों को विशेष जांच दल (SIT) में शामिल कर जांच कराने की मांग की गई है. हिंडनबर्ग को लेकर अब तक 2 याचिकाएं लगाई जा चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर

7- नमाज के लिए मस्जिदों में महिलाओं की होगी एंट्री?

मुस्लिम महिलाओं के मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने से संबंधित याचिका पर जारी सुनवाई के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कल बुधवार को अपने हलफनामे में कहा कि महिलाओं को मस्जिद के अंदर प्रवेश कर नमाज अदा करने की इजाजत है. साथ ही यह भी कहा कि इस्लाम में महिलाओं के लिए यह जरूरी नहीं है कि वे सामूहिक रूप से दिन में पांच वक्त की नमाज करें. पढ़ें पूरी खबर

8- 11 साल में 16 लाख लोगों ने छोड़ा भारत, 2022 में आंकड़ा सबसे ज्यादा

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में गुरुवार को बताया कि उसने 2022 में 2,25,620 लोगों को भारतीय नागरिकता छोड़ दी गई. यह पिछले 12 साल में सबसे अधिक है. 2011 के बाद से 16 लाख से अधिक लोगों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता नरेन दास गुप्ता के एक सवाल में जवाब में यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर

9- 10 पर 2 आउट, फिर कप्तान ने ठोका शतक, 57 गेंदों में मचाई धूम, रो पड़ा परिवार

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 अपने अंतिम पड़ाव पर है और गुरुवार 7 फरवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के इस मुकाबले में सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्करम ने विस्फोटक शतक ठोक दिया. सेंचुरियन में इस मुकाबले में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 10 रन तक उसके दो विकेट चले गए थे. ऐसे में कप्तान मार्करम ने खुद टीम को बचाने की जिम्मेदारी संभाली. पढ़ें पूरी खबर

10- कम्युनिकेशन सिग्नल कलेक्ट कर रहा था जासूसी बैलून, 40 देशों में भरी थी उड़ान

अमेरिका ने पिछले दिनों चीन के जासूसी गुब्बारे को अटलांटिक सागर के ऊपर मार गिराया था. अमेरिका का कहना है कि चीन का यह जासूसी गुब्बारा जानकारी इकट्ठा करने में सक्षम था इसलिए इसे मार दिया गया. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कहा कि चीन की यह जासूसी बैलून कम्युनिकेशन सिग्नल को इकट्ठा करने में सक्षम था. पढ़ें पूरी खबर