आज की ताजा खबर Live: खिलाड़ियों के साथ हो रही ज्यादती, अब तक जांच नहीं हुईः भूपेंद्र सिंह हुड्डा

आज की ताजा खबर Live: खिलाड़ियों के साथ हो रही ज्यादती, अब तक जांच नहीं हुईः भूपेंद्र सिंह हुड्डा

महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कल दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो गया है और यह 15 से 20 दिनों के अंदर गिर जाएगी. वहीं राज्यसभा सांसद […]

आज की ताजा खबर Live: खिलाड़ियों के साथ हो रही ज्यादती, अब तक जांच नहीं हुईः भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Updated on: Apr 24, 2023 | 1:04 PM

आज की ताजा खबर Live: खिलाड़ियों के साथ हो रही ज्यादती, अब तक जांच नहीं हुईः भूपेंद्र सिंह हुड्डा
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 24 Apr 2023 01:03 PM (IST)

    गांवों की आर्थिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरीः PM मोदी

    रीवा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत के गांवों की आर्थिक व्यवस्था को भी विकसित करना बेहद जरूरी है. हमारी सरकार इसी सोच के साथ देश की पंचायत व्यवस्था को लगातार मजबूत करने के लिए काम कर रही है.

  • 24 Apr 2023 01:01 PM (IST)

    पटना हाई कोर्ट से राहुल गांधी को अंतरिम राहत

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है. पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. अब कल पटना की निचली अदालत में राहुल पेश नहीं होंगे. हाई कोर्ट ने अब अगले महीने 15 मई को सुनवाई की अगली तारीख तय की है.

  • 24 Apr 2023 12:58 PM (IST)

    पंचायतों को सशक्त करने का काम कर रहेः PM मोदी

    पंचायती राज दिवस पर रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पंचायतों को सशक्त करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं. सभी लोग देश के लिए और अपने इस लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं. हम सब का एक ही लक्ष्य है और वह है जनसेवा से राष्ट्रसेवा.

  • 24 Apr 2023 12:36 PM (IST)

    बृजभूषण सिंह के खिलाफ SC में महिला पहलवान

    दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठीं महिला पहलवानों ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है. पहलवानों की ओर से पेश हो रहे वकील आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सामने कल जल्द सुनवाई की मांग करेंगे. इससे पहले विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. दाखिल याचिका में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है. यह भी कहा गया है कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत देने के बावजूद भी FIR नहीं दर्ज की गई. महिला पहलवानों ने कल देर रात सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

  • 24 Apr 2023 12:21 PM (IST)

    प्रयागराजः होटल में लटकते मिले डिप्टी सीएमओ

    प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह होटल के एक कमरे में फंदे पर लटकते हुए मिले. वह वाराणसी के रहने वाले थे. डिप्टी सीएमओ का सिविल लाइंस के होटल विट्ठल के कमरे में शव मिला है. आज सुबह सबसे पहले होटल के कर्मचारियों ने फंदे पर लटकता हुआ शव देखा. फिर सीएमओ को फोन किया गया. फिलहाल प्रभारी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

  • 24 Apr 2023 12:04 PM (IST)

    दिल्ली मेयर चुनावः AAP पार्षद बीजेपी में शामिल

    दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वार्ड नंबर 130 द्वारका सी से आम आदमी पार्टी की पार्षद सुनीता अब BJP में शामिल हो गई हैं. राजधानी दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर पद के लिए चुनाव होना है.

  • 24 Apr 2023 12:02 PM (IST)

    गुजरात ATS को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी

    दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज सोमवार को बॉर्डर पार तस्करी करने मामले में गुजरात एटीएस को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी दे दी है.

  • 24 Apr 2023 12:01 PM (IST)

    इंदौर ट्रांसफर हो मुनव्वर फारूकी के खिलाफ सभी FIR- SC

    हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ सभी एफआईआर इंदौर ट्रांसफर करने का आदेश सुनाया है. इससे पहले फरवरी 2021 में कोर्ट ने फारूकी को अंतरिम जमानत भी दे दी थी.

  • 24 Apr 2023 11:50 AM (IST)

    SC में पहलवानों का धरने का मामला मेंशन

    खेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई दिग्गज पहलवान दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवान आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. भारतीय पहलवान कल दोपहर से ही धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का धरने का मामला मेंशन कर दिया गया है.

  • 24 Apr 2023 11:23 AM (IST)

    लखीमपुर खीरी मामलाः आशीष मिश्रा की जमानत 11 जुलाई तक बढ़ी

    लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत की अवधि 11 जुलाई तक बढ़ा दी है. सुनवाई के दौरान वकील प्रशांत भूषण ने बेंच से कहा कि मामले में 200 गवाह हैं. हफ्ते में कम से कम दो गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिए निचली अदालत को निर्देश दिया जाए. हालांकि बेंच ने इस पर कोई आदेश नहीं दिया. लेकिन आरोपी आशीष की अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

  • 24 Apr 2023 11:19 AM (IST)

    पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच रहे लोग

    दिल्ली में पहलवानों के समर्थन में ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित कोच पहलवान ज्ञानसिंह सहित हरियाणा कुश्ती से जुड़े कई लोग जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. हरियाणा और यूपी सहित देश के कई हिस्सों से पहलवानों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों के जंतर-मंतर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

  • 24 Apr 2023 11:11 AM (IST)

    शाइस्ता को पकड़ने के लिए UP में कई जगह रेड

    अतीक अशरफ की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में कई जगह छापेमारी की जा रही है. वह कई दिनों से फरार है.

  • 24 Apr 2023 10:53 AM (IST)

    दिल्लीः 2 बजे PC करेंगे प्रदर्शनकारी पहलवान

    पहलवान आज दोपहर 2बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भारतीय पहलवान कल रविवार दोपहर से ही जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि मांगें पूरी होने तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बार पहलवानों के धरने में राजनीतिक दल भी शामिल हो सकते हैं.

  • 24 Apr 2023 10:30 AM (IST)

    देश में 24 घंटे में कोरोना के 7,178 नए मामले

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,178 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में आज नए मामलों में खासी कमी आई है. लगातार सामने आते केस की वजह से देशभर में 65,683 एक्टिव केस हो गए हैं.

  • 24 Apr 2023 10:22 AM (IST)

    मणिपुर की धरती पर हो रहा चिंतन शिविरः PM मोदी

    प्रधीनमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में आयोजित खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस की बेहद खुशी है कि इस साल यह चिंतन शिविर मणिपुर की धरती पर आयोजित किया जा रहा है. नॉर्थ ईस्ट से निकलकर कितने ही खिलाड़ियों ने देश के लिए ढेरों पदक जीते हैं. खिलाड़ियों ने देश की शान बढ़ाई है.

  • 24 Apr 2023 09:58 AM (IST)

    अतीक हत्याकांड पर SC में सुनवाई के लिए मेंशन

    अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता और वकील विशाल तिवारी आज सोमवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के समक्ष मामले पर सुनवाई के लिए मेंशन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते जल्द सुनवाई की मांग पर आज 24 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने को कहा था. लेकिन मामला सूचीबद्ध नहीं हो सका.

  • 24 Apr 2023 09:55 AM (IST)

    MVA रहेगी या नहीं पता नहींः शरद पवार

    महाराष्ट्र में जारी संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि आज महाराष्ट्र में अघाड़ी है. हम साथ में काम करें, यही हमारी इच्छा है. लेकिन इच्छा से क्या होता है. आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव है. आगे अघाड़ी रहेगी यह चर्चा हुई नहीं है तो कैसे कह सकते हैं. पवार ने कहा कि 2024 में आघाडी यानी कि MVA रहेगी या नहीं पता नहीं.

  • 24 Apr 2023 09:45 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज CM ममता से मिलेंगे

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कोलकाता में 12 बजे से 2 बजे के बीच पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि केंद्र के खिलाफ संघर्ष में विपक्षी एकता को मजबूती देने के इरादे से यह मुलाकात हो रही है.

  • 24 Apr 2023 08:54 AM (IST)

    तमिलनाडु में 50 जगहों पर IT रेड

    आयकर विभाग की ओर से तमिलनाडु में बड़ी छापेमारी की गई है. विभाग के अधिकारियों की ओर से राजधानी चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर में कर चोरी के मामले में जी स्क्वायर निर्माण समूह से जुड़े करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने DMK फाइल्स के खुलासे के दौरान दावा करते हुए कहा कि कई संपत्तियां जी स्क्वायर रियल एस्टेट समूह के स्वामित्व में हैं, यह ग्रुप कथित रूप से डीएमके के करीबी है.

  • 24 Apr 2023 08:37 AM (IST)

    मेघालय में भी लगे भूकंप के झटके

    न्यूजीलैंड के बाद मेघालय में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स में आज सुबह 7.47 बजे 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया.

  • 24 Apr 2023 08:19 AM (IST)

    असद और गुलाम एनकाउंटर की भी होगी जांच

    लखनऊ में असद और गुलाम के एनकाउंटर की जांच के लिए भी आयोग का गठन कर दिया गया है. पिछले दिनों झांसी में एसटीएफ के साथ हुए एनकाउंटर में 5 लाख के इनामी असद और गुलाम एनकाउंटर की जांच होगी. हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त जज राजीव लोचन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया गया है. पूर्व डीजीपी वीके गुप्ता को जांच आयोग में सदस्य बनाया गया है. प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या मामले में भी 3 सदस्यीय आयोग का गठन पहले ही किया जा चुका है.

  • 24 Apr 2023 07:54 AM (IST)

    असमः तिनसुकिया में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

    असम में एक बार फिर से मौसम खराब हो रहा है. मौसम को लेकर बिगड़ते माहौल के बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 22 और 23 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि और तेज आंधी के मद्देनजर तिनसुकिया जिले के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे.

  • 24 Apr 2023 07:11 AM (IST)

    मैक्सिको के राष्ट्रपति को तीसरी बार कोरोना

    मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडो तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. राष्ट्रपति ने यह कहते हुए कल रविवार को युकाटन प्रायद्वीप के दौरे को स्थगित कर दिया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले वह दो बार कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. राष्ट्रपति ओब्राडो ने अपने सोशल मीडिया में बताया कि उनकी बीमारी "गंभीर है".

  • 24 Apr 2023 06:49 AM (IST)

    न्यूजीलैंड में 7.3 की तीव्रता का भूकंप

    न्यूजीलैंड में एक बार फिर भूकंप के बड़े झटके लगे हैं. न्यूजीलैंड के केर्मैडेक द्वीप समूह पर भारतीय समयानुसार, सुबह 6.11 बजे भूकंप के झटके लगे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 आंकी गई है. हालांकि स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि प्रशांत क्षेत्र में सुनामी आने की उम्मीद है.

  • 24 Apr 2023 06:45 AM (IST)

    US: टेक्सास में पार्टी के दौरान फायरिंग, 9 बच्चे घायल

    अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है. घटना टेक्सास की है. नॉर्थ टेक्सास के एक घर में रविवार तड़के एक फायरिंग में 9 बच्चे घायल हो गए. स्थानीय अधिकारी जैस्पर काउंटी शेरिफ के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, आधी रात को जैस्पर काउंटी में एक निजी घर पर फायरिंग की गई, वहां पार्टी चल रही थी. हादसे में 9 बच्चे गोलियों की वजह से घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, घायलों की जान गंभीर नहीं है. फायरिंग के समय वहां पर करीब 250 लोगों के होने की बात कही जा रही है.

महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कल दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. इस सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो गया है और यह 15 से 20 दिनों के अंदर गिर जाएगी. वहीं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कल गुरुग्राम में हुई एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. घटना बिलासपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पर कुंडली मानेसर पलवल मार्ग पर सांसद की एसयूवी कार एक ट्रक से टकरा गई. वह फिलहाल सुरक्षित हैं. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. रोज की तरह आज भी कर्नाटक में चुनावी प्रचार जोरों से जारी रहेगा. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Apr 24,2023 6:44 AM