आज की ताजा खबर: यूपी: सहारनपुर के चिलाकना में युवती की गला रेतकर हत्या
भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक सुब्रा सुरेश को राष्ट्रपति जो बाइडन ने विज्ञान के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा. वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया. हमास को खत्म करना ही इजराइल का मिशन, सेना से प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले. इजराइल ने हमास के कमांडर अबेद अलरहमान को मार गिराया. आप किस दुनिया […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
यूपी: सहारनपुर के चिलाकना में युवती की गला रेतकर हत्या
सहारनपुर जिले के चिलकाना क्षेत्र में बुधवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने एक युवती की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि चिलकाना थाना क्षेत्र के चालाकपुर गांव में कुछ बदमाश महकारा नामकी युवती के घर के अंदर जबरदस्ती घुस गए और महकारा की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए.
-
तेलंगाना: राज गोपाल रेड्डी ने छोड़ी BJP, फिर से कांग्रेस में होंगे शामिल
तेलंगाना के पूर्व विधायक राज गोपाल रेड्डी ने भाजपा छोड़ी. वो फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे.
-
कल महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे. पीएम मोदी शिरडी में साईं बाबा के मंदिर में पूजा करेंगे. यहां वो मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही गोवा में पहली बार आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा उनके कई और भी कार्यक्रम हैं.
-
NCERT की किताबों में अब इंडिया नहीं भारत लिखा जाएगा
NCERT की 12वीं कक्षा की किताबों में अब इंडिया नहीं भारत लिखा जाएगा. एनसीईआरटी पैनल ने इसकी मंजूरी दे दी है.
-
छत्तीसगढ़ चुनाव: BJP ने जारी की चौथी लिस्ट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 4 उम्मीदवारों के नाम हैं. सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/buuH97hnXM
— BJP (@BJP4India) October 25, 2023
-
इस समय कांग्रेस में अशोक गहलोत की बात कोई नहीं सुन रहा: राठौड़
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि इस समय कांग्रेस में अशोक गहलोत की बात कोई नहीं सुन रहा है. उनकी मजबूरी है कि वो अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा पर टिप्पणी कर रहे हैं.
-
लोकसभा चुनाव: BJP ने शुरू किया घोषणा पत्र पर काम
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र पर काम शुरू कर दिया है. सरकार ने सभी मंत्रियों से कामों का ब्योरा मांगा है.
-
राजस्थान में जंगलराज, जनता परिवर्तन चाहती है: कैलाश चौधरी
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि राजस्थान में जंगलराज है और सरकार तुष्टीकरण की नीति पर काम कर रही है, इसलिए जनता यहां पर सुशासन चाहती है और परिवर्तन चाहती है. निश्चित रूप से यहां पर परिवर्तन होगा.
-
महाराष्ट्र: सतारा में एक मकान में ब्लास्ट, 6 से 8 लोग जख्मी
महाराष्ट्र के सतारा के कराड़ में एक मकान में ब्लास्ट हुआ है. इसमें 6 से 8 लोग जख्मी हुए हैं. धमाका काफी तेज था, जिसके बाद आस-पास के मकान और बाहर खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. धमाका किस वजह से हुआ है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
-
पूरे NCR में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में पटाखों के इस्तेमाल, बिक्री, स्टोरेज और उत्पादन पर प्रतिबंध है. लेकिन पड़ोसी राज्यों में पटाखों की बिक्री हो रही है. पड़ोसी राज्यों और केंद्र सरकार से अपील है कि पूरे एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.
-
हमें उम्मीद है कि हम 5 राज्यों में जरूर जीतेंगे: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमारे लोग हर जगह काम कर करे हैं. हमें उम्मीद है कि हम पांच राज्यों में जरूर जीतेंगे. भाजपा के खिलाफ एक विरोधी लहर भी आई है, लोग तंग हो गए हैं. बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान हैं. भाजपा द्वारा किए वादे नहीं निभाए गए.
-
इजराइल ने गाजा पर 12 हजार टन से ज्यादा विस्फोटक गिराया: गाजा मीडिया
इजरायल-हमास जंग के बीच गाजा मीडिया ने बड़ा दावा किया है. इसमें कहा गया है कि 7 अक्टूबर से इजरायल ने गाजा पर 12 हजार टन से ज्यादा विस्फोटक बरसाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोटकों की शक्ति 1945 में जापान के हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम के बराबर है.
-
इजराइल के हमले से गाजा में अब तक 5800 मौतें, 2360 सिर्फ बच्चे
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इजराइल के हमले में एक दिन में सबसे ज्यादा मौत 700 लोगों की मौत हुई है. अब तक 5800 के करीब लोगों की जान जा चुकी है. इसमें से 2360 सिर्फ बच्चे हैं.
-
दिल्ली की हवा खराब, AQI 190
SAFAR-इंडिया के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 190 'मध्यम' श्रेणी में है.
#WATCH | Overall air quality in Delhi stands at 190 in the 'Moderate' category as per SAFAR-India.
(Visuals from Signature Bridge) pic.twitter.com/uZRcs0ivt6
— ANI (@ANI) October 25, 2023
-
आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना पर किया हमला
आईडीएफ (इज़राइल रक्षा बल) ने ट्वीट किया, सीरिया से इज़राइल की ओर रॉकेट लॉन्च के जवाब में, आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना से संबंधित सैन्य बुनियादी ढांचे और मोर्टार लॉन्चरों पर हमला किया.
IDF (Israel Defense Forces) tweets, "In response to rocket launches from Syria toward Israel yesterday, IDF fighter jets struck military infrastructure and mortar launchers belonging to the Syrian Army." pic.twitter.com/1rRgboZH7W
— ANI (@ANI) October 25, 2023
-
महाराष्ट्र के भिवंडी में बॉयलर में विस्फोट से लगी आग
महाराष्ट्र के भिवंडी में बॉयलर में विस्फोट के कारण लगी आग. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH | Maharashtra: Fire broke out at Maharashtra dying in Bhiwandi due to an explosion in a boiler. Further details awaited. pic.twitter.com/972KBF2zhT
— ANI (@ANI) October 24, 2023
-
कनाडा में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 5 की मौत
कनाडा: गोलीबारी में 3 बच्चों समेत 5 की मौत.
Canada: 5, including 3 children, killed in shooting
Read @ANI Story | https://t.co/Asnu5BHfuL#Canada #Shooting pic.twitter.com/fiiTjZwnYE
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2023
-
मीनाक्षी अम्मन मंदिर में लगभग 108 महिलाओं ने किया वीणा वादन
तमिलनाडु: मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में लगभग 108 महिला वीणा कलाकारों ने प्रदर्शन किया.
#WATCH | Tamil Nadu: Around 108 women Veena artists performed at Meenakshi Amman Temple in Madurai. (24.10) pic.twitter.com/DkKVQTgVww
— ANI (@ANI) October 24, 2023
-
मुझे नेल्सन मंडेला होने पर कोई आपत्ति नहीं: डोनाल्ड ट्रम्प
"मुझे नेल्सन मंडेला होने पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि...": डोनाल्ड ट्रम्प
"I don't mind being Nelson Mandela because...": Donald Trump
Read @ANI Story | https://t.co/eDyl7Ixxcj#NelsonMandela #DonaldTrump #US pic.twitter.com/wdwQVioFKq
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2023
-
क्रेमलिन ने पुतिन के खराब स्वास्थ्य की खबरों को किया खारिज
"एक और अफवाह": क्रेमलिन ने पुतिन के खराब स्वास्थ्य की खबरों को खारिज किया.
"Yet another canard": Kremlin dismisses reports of Putin's ill health
Read @ANI Story | https://t.co/nVGIqSM0HK#VladimirPutin #Kremlin #Russia pic.twitter.com/unRkc09WlQ
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2023
-
अभी युद्धविराम से केवल हमास को फायदा होगा: जॉन किर्बी
रणनीतिक संचार के लिए एनएससी समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि इज़राइल के पास वे उपकरण और क्षमताएं हैं जिनकी उन्हें अपनी रक्षा करने के लिए आवश्यकता है. हम उस मानवीय सहायता को प्राप्त करने का प्रयास जारी रखेंगे. हम 'हम बंधकों और लोगों को गाजा से उचित तरीके से बाहर निकालने का प्रयास जारी रखेंगे. अभी युद्धविराम से वास्तव में केवल हमास को फायदा होगा. अभी हम यहीं हैं.
#WATCH | NSC Coordinator for Strategic Communications John Kirby says, "...We are going to continue to make sure Israel has the tools & capabilities that they need to defend themselves. We're going to continue to try to get that humanitarian assistance in. We're going to continue pic.twitter.com/rlQi5EhtUb
— ANI (@ANI) October 24, 2023
-
कजाकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति भारत आएंगे: राजदूत नुरलान
नई दिल्ली: कजाकिस्तान गणतंत्र दिवस के अवसर पर, भारत में कजाकिस्तान गणराज्य के राजदूत नुरलान झालगासबायेव कहते हैं, "हमारे द्विपक्षीय संबंधों के संबंध में, इस वर्ष हमारे पास दो बड़े कार्यक्रम थे - जुलाई में एससीओ शिखर सम्मेलन और जनवरी में वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ. बेशक, हम उम्मीद करते हैं कि मेरे राष्ट्रपति (कासिम-जोमार्ट तोकायेव) यहां आएंगे. यह हमारा लक्ष्य है, मुख्य लक्ष्य क्योंकि पहले राष्ट्रपति की आखिरी यात्रा 2009 में हुई थी.
#WATCH | New Delhi: On the occasion of Kazakhstan Republic Day, Ambassador of the Republic of Kazakhstan to India Nurlan Zhalgasbayev says, "Regarding our bilaterals, this year we had two big events - SCO Summit in July and the Voice of Global South in January. Of course, we pic.twitter.com/6QsAZKGOHc
— ANI (@ANI) October 24, 2023
-
MP विधानसभा चुनाव के लिए जद (यू) ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की
जनता दल (यूनाइटेड) ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. जद (यू) की सहयोगी कांग्रेस मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है. जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए यह पार्टी की ओर से जारी पहली सूची है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सभी 230 सीट के लिए मतदान होगा.
-
जर्मनी के तट पर दो जहाज आपस में टकराए, एक की मौत, चार लापता
जर्मनी के तट पर उत्तरी सागर में मंगलवार को दो मालवाहक जहाज आपस में टकरा गए और उनमें से एक जहाज डूब गया. अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना में एक नाविक की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए. जर्मनी के सेंट्रल कमांड फॉर मैरीटाइम इमरजेंसी ने बताया कि हेल्गोलैंड द्वीप से करीब 22 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में मंगलवार सुबह पांच बजे दो जहाज आपस में टकरा गए.
-
सुब्रा सुरेश को राष्ट्रपति जो बाइडन ने विज्ञान के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक अशोक गाडगिल को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन से सम्मानित किया गया.
#WATCH | National Medal of Technology and Innovation awarded to Indian American scientist Ashok Gadgil, by US President Joe Biden pic.twitter.com/NnndQGXCU8
— ANI (@ANI) October 24, 2023
भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक सुब्रा सुरेश को राष्ट्रपति जो बाइडन ने विज्ञान के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा. वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया. हमास को खत्म करना ही इजराइल का मिशन, सेना से प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले. इजराइल ने हमास के कमांडर अबेद अलरहमान को मार गिराया. आप किस दुनिया में रहते हैं? इजरायली विदेश मंत्री ने गाजा में कार्रवाई की आलोचना पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को लताड़ा. संसद से जुड़ी जानकारी साझा करना राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. कैश फॉर क्वेरी घोटाले पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. जनता दल (यूनाइटेड) ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. जद (यू) की सहयोगी कांग्रेस मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Oct 25,2023 12:00 AM