आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब के होशियारपुर में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 4 की मौत

आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब के होशियारपुर में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 4 की मौत

बिहार में नीतीश कुमार को लेकर सियासत गरमा गई है. नीतीश कुमार आज बक्सर जाएंगे और वहां ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजा करेंगे. इसके साथ-साथ विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे. पटना में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रह सकते हैं. संसद […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 27 Jan 2024 07:58 AM (IST)

    पंजाब के होशियारपुर में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 4 की मौत

    पंजाब के होशियारपुर के मुकेरियां में कार और ट्रक में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसा इतना भीषण था कि कार में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मुकेरियां के उच्ची बसी इलाके की बताई जा रही है. घायल व्यक्ति को मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

  • 27 Jan 2024 06:49 AM (IST)

    कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेंने चल रहीं लेट

    दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस बीच कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं, जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे है.

  • 27 Jan 2024 06:20 AM (IST)

    दिल्ली: घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट

    दिल्ली: घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

  • 27 Jan 2024 05:47 AM (IST)

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया निजामुद्दीन दरगाह का दौरा

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार शाम को निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे.

  • 27 Jan 2024 04:43 AM (IST)

    CM शिंदे ने अच्छा काम किया, हमारा विरोध अब खत्म- जरांगे

    मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारंगे पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अच्छा काम किया है. हमारा विरोध अब खत्म हो गया है. हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है. हम उनका पत्र स्वीकार करेंगे. मैं शनिवार को मुख्यमंत्री के हाथ से जूस पीऊंगा.

  • 27 Jan 2024 04:38 AM (IST)

    ओडिशा में भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत, 13 घायल

    ओडिशा के कोरापुट के जेपोर में भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हो गए. सीएम नवीट पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए तीन-तीन लाख रुपये की घोषणा की.

  • 27 Jan 2024 03:30 AM (IST)

    पंजाब में आज सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करेगी मान सरकार

    पंजाब की भगवंत मान सरकार सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए आज यानी शनिवार को सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करने जा रही है. राज्य में सड़क सुरक्षा बल लांच किए जाने के बाद सड़कों पर हर समय सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहेंगे.

  • 27 Jan 2024 02:04 AM (IST)

    संसद सुरक्षा चूक मामला: छह आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी

    संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में छह आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. पिछले साल 13 दिसंबर को इन आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की थी.

  • 27 Jan 2024 01:35 AM (IST)

    PAK में आम चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी के नेताओं को बड़ी राहत

    पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी के नेताओं को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पीटीआई के अध्यक्ष परवेज इलाही और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी. बता दें कि इमरान खान इस समय सलाखों के पीछे हैं.

  • 27 Jan 2024 01:31 AM (IST)

    यह पुरस्कार पाना बहुत बड़ी उपलब्धि- पद्मश्री उदय विश्वनाथ देशपांडे

    खेल के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित होने पर उदय विश्वनाथ देशपांडे ने कहा कि यह पुरस्कार पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. लेकिन यह मेरी उपलब्धि नहीं है. मल्लखंब के क्षेत्र में कई लोग वर्षों से काम कर रहे हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की वजह से मल्लखंब को खेलो इंडिया में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय विजेताओं को 1.2 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति मिल रही है.उचित उपकरणों के साथ 100 से अधिक मल्लखंब केंद्र स्थापित किए गए हैं और कोच नियुक्त किए गए हैं.

  • 27 Jan 2024 12:40 AM (IST)

    ममता ने सिलीगुड़ी में राहुल को सभा करने की नहीं दी अनुमति

    ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में राहुल गांधी को सभा करने की अनुमति नहीं दी है.कांग्रेस ने यात्रा के रूट में बदलाव किया है. कूच बिहार की बजाय अब जलपाईगुड़ी से यात्रा शुरू होगी.

  • 27 Jan 2024 12:01 AM (IST)

    NDA का अपना महत्व है, हमारे नेता जो चाहेंगे वो हम चाहेंगे: अश्विनी कुमार चौबे

    बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, NDA का अपना महत्व है. NDA के नेता जो चाहेंगे वो हम चाहेंगे. पार्टी जो चाहेगी हम वो करेंगे.

बिहार में नीतीश कुमार को लेकर सियासत गरमा गई है. नीतीश कुमार आज बक्सर जाएंगे और वहां ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजा करेंगे. इसके साथ-साथ विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे. पटना में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रह सकते हैं. संसद की सुरक्षा में चूक मामले में छह अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पंजाब में सड़क सुरक्षा बल लॉन्च करेगी मान सरकार. सीएम योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को बदायूं में एचपीसीएल का उद्घाटन करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी आज घोषणा पत्र जारी करेगी. ईडी के सामने पेश हो सकते हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. ईडी ने उन्हें 27-31 जनवरी के बीच पेश होने को कहा है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Jan 27,2024 12:01 AM