आज की ताजा खबर: पीएम नरेंद्र मोदी का 30 अक्टूबर को मिजोरम दौरा रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनबाद के युवाओं को रेलवे में नौकरी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र दिया है. इसके लिए धनबाद समेत कई रेल मंडलों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के लिए तीन दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां, जबलपुर […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
पीएम मोदी का मिजोरम दौरा रद्द
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 30 अक्टूबर को चुनावी राज्य मिजोरम के ममित का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी. बताया गया है कि पीएम मोदी की जगह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिजोरम का दौरा करेंगे.
-
बठिंडा में माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष पर फायरिंग, हालत गंभीर
पंजाब के बठिंडा में माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई. लहूलुहान हालत में प्रधान को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं.
-
मिस्र में सड़क हादसा, कम से कम 32 लोगों की मौत
मिस्र में काहिरा और भूमध्यसागर शहर सिकन्दरिया को जोड़ने वाले राजमार्ग पर कई कारों के एक के पीछे एक टकराने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कम से कम 63 लोघ घायल भी बताए जा रहे हैं.
-
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया
क्रिकेव वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को 5 रन से मात देते हुए जीत हासिल की है. मुकाबला काफी रोमांचक रहा और न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद तक जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
-
सियोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट 30 अक्टूबर को दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी. सिसोदिया फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.
-
भाई-बहन की जड़ें इटली से हैं, भारत से नहीं: अमित शाह
कांग्रेस को कभी कुछ भी पॉजिटिव नजर नहीं आता है. ये भाई-बहन (राहुल-प्रियंका) पूरे देश में घूमते रहते हैं और पूछते रहते हैं कि क्या हुआ, खैर इन्हें समझ नहीं आएगा क्योंकि इनकी जड़ें इटली से हैं, भारत से नहीं.
-
सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली एलजी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर को दी मंजूरी
दिल्ली के एलजी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में 12 हत्या के आरोपियों को बरी करने के 9 अगस्त, 2023 के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने को मंजूरी दे दी है.
-
अगली बार फिर यहां कमल खिलेगा... रांची में बोले जेपी नड्डा
रांची में संकल्प यात्रा 2023 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि यहां मैं जो उत्साह देख रहा हूं उससे पता लगता है कि जनता ने संकल्प ले लिया है कि अगली बार फिर से यहां कमल खिलाना है और बीजेपी को बीजेपी को लाना है.
-
छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि सरकारें दो तरह की होती हैं. एक वो जो गरीबों, किसानों, बेरोजगार युवाओं की मदद करती है जबकि दूसरी वो चुने हुए अरबपतियों की मदद करने कोई कसर नहीं छोड़ती है. पीएम आकर वादे तो करते हैं, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ.
-
बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के प्रभारी ही नहीं
बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में एमपी के प्रभारी मुरलीधर राओ का ही नाम नहीं है. मुरलीधर राओ काफी लंबे समय से चुनाव से गायब भी बताए जा रहे हैं.
-
वैभर गहलोत को ED के समन पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ED के समन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी गहलोत का चुनाव खराब कराना चाहते हैं और कांग्रेस नेताओं का मनोबल गिराना और डराना चाहते हैं.
-
2024 में भी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से पीएम बनेंगे मोदी- राजनाथ
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की जनता का पूरा भरोसा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है. केवल मैं नहीं बहुत सारे राजनीतिक विश्लेषक भी इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं कि 2024 में भी पूर्ण बहुमत के साथ मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि चुनाव हम जीतेंगे.
-
सबकुछ देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करती है सरकार- राहुल
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, अडानी जी को दिए जाते हैं. किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी जी की मदद करते हैं. हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के हाथ में है. जम्मू-कश्मीर में भी सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के पास है, वे जो भी करते हैं देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करते हैं.
-
गाजा में इजराइली सेना को रॉकेट के हमलों से बचाने में जुटे हैं- IDF
आईडीएफ ने कहा है कि गाजा पट्टी में हमारे सैनिक मौजूद हैं. ऑपरेशन के साथ साथ हम अपनी सेना को रॉकेट के हमले से बचाने में लगे हैं. हमारी सेना को अबतक कोई नुकसान नहीं हुआ है,.
-
एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर को जवाब देने के लिए बुलाया
सूत्र के मुताबिक,लोकसभा में कैश और गिफ्ट के बदले सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा को एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को बुलाया है. पहले कमिटी ने महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होकर अपने ऊपर लगाए आरोपों पर जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन महुआ ने संसदीय क्षेत्र में व्यस्तता के चलते 31 अक्टूबर को कमिटी के सामने पेश होने में अपनी असमर्थता जताई थी.
-
इजराइल का साथ दिया तो अमेरिका के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा- ईरान
ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी है. विदेश मंत्री ने कहा है किइज़राइल का साथ जारी रहा तो वॉशिंगटन के ख़िलाफ़ भी नए मोर्चे खुलेंगे. अमेरिका तय करे कि क्या वो युद्ध को बढ़ाना चाहता है.
-
कैथल में बदमाशों ने पुलिसवाले के मुंह में मारी गोली
हरियाणा के कैथल में CIA टीम और बदमाशों की भिड़ंत हुई है. इस दौरानबदमाशों ने CIA टीम के एक पुलिस कर्मी के मुंह में गोली मार दी. घायल पुलीसकर्मी को रात में चंडीगढ़ पीजीआई रैफर किया गया है. बदमाशों की धर पकड़ के लिए रोहतक एसटीएफ और कैथल सीआईए की दबिश जारी है.
-
पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश
पंजाब के मोहाली में पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है.BKI के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.आतंकियों को पंजाब का माहौल बिगड़ने के लिए टारगेट किलिंग्स करने के लिए कहा गया था. ये लोग पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते थे.
इनपुट- मोहित मल्होत्रा
-
राजस्थान चुनाव के लिए AAP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
Aam Aadmi Party announces second list of 21 candidates for Rajasthan Assembly elections pic.twitter.com/HH5z2xISY2
— ANI (@ANI) October 28, 2023
-
किचन की खिड़की टूटी, नोएडा में 11वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत
ग्रेटर नोएडा की पुलमरिया गार्डन सोसायटी में रहने वाली 22 साल की युवती अरोमा की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. युवती का पिछले साल ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन हुआ था.
-
मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी
देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है.धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी को ईमेल 20 करोड़ रुपए की मांग की और कहा कि पैसे नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा.
इनपुट- राजीव सिंह
-
मंत्री ज्योतिप्रिय के बैंक खाते फ्रीज, संपत्तियां भी होंगी कुर्क- सूत्र
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है किप्रवर्तन निदेशालय ने कथित राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता ज्योतिप्रिय मल्लिक के बैंक खाते फ्रीज कर दिए है. ईडी मंत्री से जुड़ी संपत्तियों को भी कुर्क करने की तैयारी में है.
-
एशियाई पैरा खेलों में भारत को मिले 100 पदक
चीन के हांगझू में एशियाई पैरा खेलों में भारत ने 100 पदक का आंकड़ा छू लिया है. इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सफलता हमारे एथलीटों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है.
-
गोगी गैंग का शार्पशूटर दिल्ली में गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सूचना मिलने पर शार्पशूटर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था कि वह किसी से पैसे वसूलने के लिए रोहिणी सेक्टर 26 में जा रहा है.
-
गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को चक्कर, उल्टी और बाएं हाथ की कमजोरी की शिकायत के बाद कल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. राशन वितरण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में वह 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे.
-
दिल्ली की हवा आज भी 'खराब', AQI 286 दर्ज
SAFAR-India के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 286 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है. नोएडा में वायु गुणवत्ता भी 255 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है, जबकि गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 200 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है.
-
भारत को अबतक नहीं मिली कतरी अदालत के फैसले की कॉपी
भारत को अभी भी आधिकारिक तौर पर 8 भारतीयों के खिलाफ कतरी अदालत के फैसले की कॉपी नहीं मिली है. भारत फैसले के खिलाफ अपील समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है.
-
गाजा में इजराइल तुरंत रोके हमले, अंतरराष्ट्रीय समुदाय करे हस्तक्षेप
फिलिस्तीन ने गाजा पट्टी पर इजराइली हमले को रोकने के लिए दुनिया से तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया है. फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि गाजा में इजराइल जिस तरह से ताबड़तोड़ हमले कर रहा है, उसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसके लिए उसे हस्तक्षेप करे.
-
जेपी नड्डा आज झारखंड दौरा, हरमू मैदान में करेंगे विशाल जनसभा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज झारखंड के दौरे पर जाएंगे. यहां वो हरमू मैदान में जनता को संबोधित करेंगे.
-
गाजा में जंग रोकने का प्रस्ताव UN में पारित, 120 देशों ने किया सपोर्ट
गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध रोकने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 देशों ने वोट किया जबकि 14 देशों ने इसके खिलाफ वोटिंग की. वहीं, भारत समेत 45 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया
-
प्रियंका गांधी का आज दमोह के दौरे पर रहेंगी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज दमोह के दौरे पर रहेंगी. वो दमोह में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी.
-
इजराइल ने गाजा में तेज किए हवाई हमले, कई इलाकों में इंटरनेट ठप
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में एक बार फिर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. गाजा के कई इलाकों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. आईडीएफ ने कहा है कि आज रात वह गाजा में अपनी गतिविधि बढ़ाएगी.
-
राहुल गांधी आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे
राहुल गांधी आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वो कोंडागांव, कांकेर, कर्वधा और राजनांदगांव जिले में आयोजित पार्टी की जनसभाओं में शामिल होंगे. यहां पर वो कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार भी करेंगे.
-
अमित शाह आज से तीन दिन के दौरे पर मध्य प्रदेश जाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. शाह जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, छतरपुर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर जिलों का दौरा करेंगे और संभागीय बैठकों, रैलियों को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
-
पीएम मोदी युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
पीएम मोदी आज यानी शनिवार को धनबाद के युवाओं को रेलवे में नौकरी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र देंगे. इसके लिए धनबाद समेत कई रेल मंडलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनबाद के युवाओं को रेलवे में नौकरी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र दिया है. इसके लिए धनबाद समेत कई रेल मंडलों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के लिए तीन दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां, जबलपुर संभाग के नेताओं संग बैठक करने के बाद छिंदवाड़ा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित भी किया है. आज रात को इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा. ये इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण है. भारत में ग्रहण की शुरुआत रात में 1 बजकर 5 मिनट से होगी और यह रात 2 बजकर 24 मिनट तक चलेगा. ऐसे में ये ग्रहण 1 घंटा, 19 मिनट चलेगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Oct 28,2023 12:03 AM