एक और पेशाब कांड, इस बार बस में शख्स ने किया महिला सीट पर पेशाब
कर्नाटक की एक सरकारी बस में एक पुरुष यात्री के महिला सीट पर पेशाब करने का मामला सामने आया है. बस विजयपुरा से मंगलुरू जा रही थी. महिला यात्री ने पुलिस में शिकायत करने से इनकार किया है.
सफर में खुलेआम पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है. इस बार यह कांड कर्नाटक की एक बस में हुआ है, जहां एक यात्री ने महिला सीट पर पेशाब कर दिया. यह एक सरकारी बस थी, जिसका संचालन कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (केएसआरटीसी) करता है. इससे पहले हवा में पेशाब करने का एक मामला सामने आया था, जहां अमेरिका से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने महिला पर पेशाब कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक 32 वर्षीय शख्स ने हुबली के नजदीक बस में महिला सीट पर पेशाब कर दिया. बताया जा रहा है कि बस का नंबर KA-19 D-3554 है, जिसमें पुरुष यात्री के पेशाब करने का मामला सामने आया है. सरकारी स्लीपर बस विजयपुरा से मंगलुरू जा रही थी.
एयर इंडिया पेशाबकांड पर हुआ था बवाल
जून महीने में न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब कांड सामने आया था. यहां बिजनेस क्लास में नशे में धुत्त एक पुरुष ने अपनी बगल वाली सीट पर बैठी एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले के सामने आने के बाद एयर इंडिया की खूब किरकिरी हुई और कंपनी को अपने नियमों में भी बदलाव करना पड़ा. इतना ही नहीं पेशाब करने वाले शख्स को कई दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा. हालांकि बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
डिनर के लिए ढाबे पर रुकी थी बस
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में एक यात्री गलेश यदावद के हवाले से बताया गया है कि 32 वर्षीय शख्स ने उस महिला सीट पर पेशाब कर दिया, जिसे एक 20 साल की लड़की ने बुक कर रखा था. यह मामला तब हुआ जब बस डिनर के लिए हुबली के पास किरेसुर में एक ढाबे पर रुकी. इस मामले के बाद बस में शोरगुल मच गया, जहां महिला यात्री ने पेशाब करने वाले यात्री से झगड़ा करना शुरू कर दिया.
महिला ने शिकायत करने से किया इनकार
रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला यात्री ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया. केएसआरटीसी को सीनियर डिविजनल कंट्रोलर राजेश शेट्टी ने बताया कि इस तरह के एक मामले की जानकारी मिली है, लेकिन महिला ने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया है. महिला ने न तो केएसआरटीसी में और न ही पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है. कुछ अन्य चश्मदीदों ने बताया कि महिला यात्री सीट नंबर तीन पर थी, जबकि पुरुष यात्री सीट नंबर 28 पर बैठा था, जो पेशे से एक मकेनिकल इंजीनियर है और विजयपुरा से मंगलुरू जा रहा था.