AMD अगले 5 सालों में करेगी 400 मिलियन डॉलर का निवेश, अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एएमडी इंडिया की कंट्री हेड और सेमीकॉन टैलेंट बिल्डिंग कमेटी की सदस्य जया जगदीश के साथ मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने कहा कि एएमडी अगले पांच वर्षों में भारत में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.
अग्रणी चिप निर्माता और प्रौद्योगिकी कंपनी एएमडी अगले पांच वर्षों में भारत में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एएमडी इंडिया की कंट्री हेड और सेमीकॉन टैलेंट बिल्डिंग कमेटी की सदस्य जया जगदीश के साथ मुलाकात की. इस अवसर पर उन्हें बेंगलुरु की एएमडी कार्यालय की स्थापना की पूरी जानकारी प्रदान की गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एएमडी भारत में अनुसंधान, विकास और इंजीनियरिंग गतिविधियों का और विस्तार करने के लिए बेंगलुरु में एक नया एएमडी परिसर खोलेगा.
उन्होंने कहा कि यह कैंपस कंपनी के लिए सबसे बड़े डिजाइन सेंटर के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक कैंपस खोल दिया जाएगा. एएमडी 2028 के अंत तक लगभग 3,000 नए इंजीनियरिंग विभाग जोड़ेगा.
400 मिलियन डॉलर का होगा निवेश
AMD had announced $400 mn investment in semiconductor design. Happy to know that the @AMD Technostar Centre is shaping up well. pic.twitter.com/mpdWcdvzM4
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 26, 2023
बता दें कि कंपनी पहले ही कह चुकी है कि नया केंद्र इस साल के अंत तक चालू हो जाएगा. इसमें टीमवर्क को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक प्रयोगशालाएं, उन्नत सहायक उपकरण, बैठने की व्यवस्था होगी. भारत का सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास डिजाइन केंद्र बेंगलुरु में स्थापित किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी साझेदारी का विस्तार करने के एएमडी के फैसले का स्वागत किया. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह अत्यधिक कुशल सेमीकंडक्टर इंजीनियरों और शोधकर्ताओं के एक बड़े समूह के लिए उत्कृष्ट अवसर भी प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग पर ध्यान केंद्रित करने वाली केंद्र सरकार की विभिन्न नीतिगत पहल इस निवेश का समर्थन कर रही हैं.
नए 5,00,000 वर्ग फुट बेंगलुरु परिसर में एएमडी का कार्यालय होगा और देश भर के अन्य शहरों में कुल 10 स्थानों तक इसका विस्तार होगा. इसे बेंगलुरु के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद और मुंबई में स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर को मिला पति, कोर्ट ने साथ रखने का दिया आदेश