साइरस मिस्त्री की मौत से सभी स्तब्ध, पीएम मोदी बोले- स्तब्ध हूं, उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि सड़क दुर्घटना में सायरस मिस्त्री की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं.
बिजनेस मैन साइरस मिस्त्री का निधन हो गया है. अचानक उनकी मौत की खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है. उनकी गाड़ी डिवाइडर पर टकराई है जिसके बाद उनकी मौत हो गई. साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं. मुंबई से सटे पालघर में ही उनकी कार की दुर्घटना हुई है.
उनकी मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया है. सोशल मीडिया पर रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा है कि सड़क दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत की खबर से हम शॉक्ड हैं. ये घटना दोपहर मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर सूर्या नदी पर बने पुल पर यह भीषण दुर्घटना हुई. दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब यह दुर्घटना हुई.
आप पार्टी की महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा है कि हे भगवान यह भयानक खबर है। मैं उनके प्रियजनों और सहयोगियों के लिए शक्ति की प्रार्थना करती हूं. एनसीपी प्रवक्ता और सांसद सुप्रिया सुले ने गहरा दुख जताते हुए लिखा है कि मेरे भाई की मौत की खबर सुन रही हूं. विश्वास नहीं कर सकती.
So sad to hear of the shocking news of the passing away of #CyrusMistry in an accident. He was a friend, a gentleman, a man of substance. He was instrumental in creating the global construction giant Shapoorji Pallonji and ably led the Tata group.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 4, 2022
Shocked and sad to hear the news of Cyrus Mistrys death in a road accident. Prayers for him, heartfelt condolences to his family and friends to cope with this tragic loss. Gone too soon, rest in peace.
— Priyanka Chaturvedi