जब आमिर खान की दुल्हन बनीं कियारा, मच गया था बवाल, हंगामे के बाद उठाया गया था ये कदम

जब आमिर खान की दुल्हन बनीं कियारा, मच गया था बवाल, हंगामे के बाद उठाया गया था ये कदम

आमिर खान संग कियारा आडवाणी का एक ऐड आया था जिसमें दोनों दुल्हा-दुल्हन के रोल में थे. इस ऐड पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था और इसे बाद में हटा दिया गया था. विवेक अग्निहोत्री ने भी इसकी जमकर आलोचना की थी.

Aamir Khan Kiara Advani Ad Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हर तरफ से न्यूली वेड कपल को बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन क्या आपको वो किस्सा याद है जब कियारा की शादी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान संग हुई थी जिसके बाद काफी बवाल मचा था. दरअसल दोनों एक ऐड के शूट के लिए साथ आए थे. इसमें कियारा दुल्हन के रूप में थीं और आमिर खान उनके पति के रूप में थे. बैंक के लिए बने इस ऐड के कॉन्सेप्ट से कई लोगों को आपत्ति हुई थी और ये ऐड कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहा था.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक ऐड निकाला था जिसमें आमिर खान और कियारा आडवाणी कार में बैठे नजर आ रहे थे. दोनों शादी के जोड़े में थे और काफी खुश नजर आ रहे थे. इस ऐड के मुताबिक शादी के बाद आमिर खान, कियारा को लेकर उनके घर जा रहे थे. मतलब वे ठीक उल्टा कर रहे थे जैसा हिंदू धर्म की शादियों में होता है. इसमें दुल्हन शादी के बाद अपना घर छोड़कर अपने पति के घर जाती है. लेकिन ऐड में इसका जस्ट उल्टा दिखाया गया था. शादी के बाद अपनी पत्नी के बीमार पिता की देखभाल करने आमिर उनके घर जाते हुए दिखाए गए थे. जहां कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया था तो वहीं एक बड़ा तबका ऐसा था जिसने आमिर के इस एड का विरोध किया था और हिंदू भावनाओं के आहत होने का आरोप भी लगाया था.

विवेक अग्निहोत्री ने किया था विरोध

विरोध करने वालों में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का नाम भी शामिल था. उन्होंने आमिर खान का और बैंक के ऐड का घेराव करते हुए कहा था कि- मैं ये समझने में आसमर्थ हूं कि आखिर धार्मिक और सामाजिक रिवाजों को बदलने के लिए बैंक्स कबसे रिस्पॉन्सबिल होने लगे. मुझे ऐसा लगता है कि @aubankindia को बैंक के बिगड़ते सिस्टम को बदलने में अपना योगदान देना चाहिए. ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं कि हिंदू ट्रोल कर रहे. बेवकूफ. बता दें कि काफी विरोध प्रदर्शन के बाद बैंक ने अपने इस एड को वापस ले लिया था.

शेरशाह में साथ किया था काम

कियारा-सिद्धार्थ की शादी की बात करें तो राजस्थान के सूर्यगढ़ में कपल ने शादी की. इसका आयोजन भव्य स्तर पर किया गया था और बहुत सारे मेहमान इस शादी का हिस्सा बने. शादी में फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सारे सितारे शामिल हुए थे जो अब धीरे-धीरे ग्रैंड वेडिंग से फोटोज शेयर कर रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा फिल्म शेरशाह में साथ काम करते नजर आए थे. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.