चंडीगढ़ से चलेगा ‘INDIA’ की जीत का रथ, राघव चड्ढा बोले- गठबंधन से बीजेपी का यह पहला मुकाबला

चंडीगढ़ से चलेगा ‘INDIA’ की जीत का रथ, राघव चड्ढा बोले- गठबंधन से बीजेपी का यह पहला मुकाबला

राघव चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ का 18 जनवरी का चुनाव बताएगा कि जब इंडिया गठबंधन लड़ता है तो एक और एक 11 होता है. ये तानाशाह सरकार से मुक्ति दिलाएगा. राघव ने कहा कि जो 'इंडिया' से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा. 2024 में देश को तानाशाह और निक्कमी सरकार से मुक्ति दिलाएगा.

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत का रथ चंडीगढ़ से चलेगा और बीजेपी से यह पहला मुकाबला होगा. इंडिया अलायंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि 18 जनवरी को होने वाला मेयर चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है.

राघव ने कहा कि यह चुनाव राजनीति की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला है. 2024 के लिए भाजपा बनाम इंडिया गठबंधन लड़ने जा रहा है. ये चुनाव बताएगा कि आगे इंडिया गठबंधन बनाम भाजपा का जो भी मुकाबला होगा तो उसका परिणाम क्या होगा? उन्होंने कहा कि ये आम चुनाव नहीं है पहला भाजपा बनाम इंडिया गठबंधन का मुकाबला है. ये केवल चंडीगढ़ ही नहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाएगा.

जो ‘इंडिया’ से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ का 18 जनवरी का चुनाव बताएगा कि जब इंडिया गठबंधन लड़ता है तो एक और एक 11 होता है. ये तानाशाह सरकार से मुक्ति दिलाएगा. राघव ने कहा कि जो ‘इंडिया’ से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जब कोई मैच होता है तो ‘इंडिया’ को जिताया जाता है इसलिए इंडिया गठबंधन जीतेगा और स्कोर बोर्ड होगा इंडिया 1 भाजपा शून्य.

सीट शेयरिंग पर बॉल बाय बॉल कमेंट्री नहीं

उन्होंने कहा कि ये 2024 के चुनाव का आगाज होगा. इंडिया गठबंधन 18 जनवरी को चंडीगढ़ और 2024 में देश को तानाशाह और निक्कमी सरकार से मुक्ति दिलाएगा. वहीं, उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कौन से राज्यों में सीटों का बंटवारा होगा? कहां मिलकर लड़ना है? वो आगे देखा जाएगा. सीट शेयरिंग पर बॉल बाय बॉल कमेंट्री नहीं हो सकती है.

बीजेपी से साथ मिलकर लड़ेंगे

अरविंद केजरीवाल जी की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई थी. सार्थक बैठक रही और साथ मिलकर लड़ने का रास्ता साफ हुआ. मेयर आम आदमी पार्टी का और डिप्टी मेयर कांग्रेस का होगा.

अरविंद केजरीवाल प्रभू श्री राम के बड़े भक्त

ओवैसी की टिप्पणी को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि मैं किसी नेता पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिसने कहा उसे मुबारक. अरविंद केजरीवाल प्रभू श्री राम के बड़े भक्त हैं, वो हर काम भगवान राम और हनुमान जी का नाम लेकर करते हैं. बता दें कि ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के सुंदरकांड पाठ को लेकर हमला बोला है.