अंधविश्वास! आकाशीय बिजली में झुलसा युवक, गोबर के ढेर में गर्दन तक गाड़ दिया; फिर…

अंधविश्वास! आकाशीय बिजली में झुलसा युवक, गोबर के ढेर में गर्दन तक गाड़ दिया; फिर…

अंबिकापुर के मैनपाट के सुपलगा गांव में दोपहर में हुई बारिश के दौरान हादसा हो गया. आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं परिजनों और गांववालों ने अंधविश्वास के चलते युवक को गंभीर हालत में भी घंटों गोबर के गड्ढे़ में गाड़े रखा.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र में एक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से वो झुलस गया. वहीं परिजनों ने युवक के आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद युवक को घंटों गोबर के गड्ढे में गाड़ कर रखा. आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं गोबर के गड्ढे़ में घंटों गर्दन तक गाड़े रहने पर भी युवक बेहोश पड़ा रहा. वहीं गांव के एक शख्स ने युवक की हालत देख एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले जाया गया. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

अंबिकापुर के मैनपाट के सुपलगा गांव में दोपहर में हुई बारिश के दौरान हादसा हो गया. आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं परिजनों और गांववालों ने अंधविश्वास के चलते युवक को गंभीर हालत में भी घंटों गोबर के गड्ढे़ में गाड़े रखा. वहीं गड्ढे में गाड़ने के दौरान युवक बेहोश अवस्था में था इसके बावजूद युवक को उसे गोबर में ही गाड़े रखा.

आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक

जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम बनवारी बताया जा रहा है. बनवारी को जब गोबर के गड्ढे़ में गाड़ा गया था तो वो बेहोश गया था लेकिन कुछ देर बाद उसे होश आ गया था. युवक को परिजनों गर्दन तक गोबर में गाड़े हुए थे. हालांकि युवक को होश आ गया उसी दौरान एंबुलेंस भी बुला ली गई थी. युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में चल रहा इलाज

गांव के एक शख्स ने युवक की हालत गंभीर देख नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाने की बात कही. गंभीर रुप से घायल युवक के परिजनों को भी समझाया. शख्स के समझाने पर पिरजन माने और एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया. युवक को गंभीर हालत में ही अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है. हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.