पूरी दुनिया में भारत की होगी सबसे तेज ग्रोथ, अमेरिकन अरबपति ने जताया भरोसा

पूरी दुनिया में भारत की होगी सबसे तेज ग्रोथ, अमेरिकन अरबपति ने जताया भरोसा

अमेरिकी अरबपति Ray Dalio ने कहा है कि भारत की सबसे बड़ी और तेज ग्रोथ रेट रहेगी. उन्होंने कहा कि देश में ट्रांसफोर्मेशन दुनिया के बाकी देशों के बीच सबसे बड़ा रहेगा.

अमेरिकी अरबपति Ray Dalio ने कहा है कि भारत की सबसे बड़ी और तेज ग्रोथ रेट रहेगी. उन्होंने कहा कि देश में ट्रांसफोर्मेशन दुनिया के बाकी देशों के बीच सबसे बड़ा रहेगा. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह बयान दुबई में वर्ल्ड गवर्मेंट समिट के दौरान दिया है. सरकारें और बदलती दुनिया नाम से सत्र में, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की ग्रोथ आने वाले सालों में सबसे ज्यादा रहेगी.

युद्ध से दूर रहने वाले देशों को होगा फायदा: Dalio

Dalio ने आगे कहा कि भारत का भविष्य सुनहरा है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों की स्टडी और जो हम देश को देख रहे हैं, भारत की ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा और तेज रहेगी. देश दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले सबसे बड़ा बदलाव देखेगा. Rau Dalio ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के फाउंडर हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन ताकत को लेकर मतभेदों में लगे हैं.

वहीं, भारत निष्पक्ष देश होने की वजह से आने वाले सालों में ग्रोथ के मामले में ज्यादा ऊंचा उठेगा. Dalio ने यूएई के कैबिनेट मामलों के मंत्री मोहम्मद बिन अबदुल्ला अल Gergawi के साथ बातचीत में कहा कि जो देश युद्ध से दूर रहे हैं, उन्हें फायदा होगा.

भारत की स्थिति काफी रोचक: अमेरिकी अरबपति

अमेरिकी अरबपति ने आगे बताया कि भारत की स्थिति काफी रोचक है. यहां कुछ परिवारों का जोर है. यह बहुत ज्यादा खुला और कारोबार के लिए आसान जगह नहीं है, लेकिन यह अच्छा करेगा. यूरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह घूमने और इसकी सुंदरता का आनंद लेने के लिए बेहद अच्छी जगह है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया था, जिसमें कहा गया है कि 2023-24 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि 6.5 फीसदी रहेगी. इससे पहले आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा था कि भारत कई सालों तक नौ फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर सकता है.