रोस्ट वीडियो पर आगबबूला हुए अरमान मलिक, यूट्यूबर को घर में घुसकर पीटा

रोस्ट वीडियो पर आगबबूला हुए अरमान मलिक, यूट्यूबर को घर में घुसकर पीटा

हरिद्वार पुलिस ने घर ने घुसकर गुंडागर्दी करने के लिए अरमान मलिक को कड़ी फटकार लगाई. हालांकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया और अरमान मलिक को कड़ी हिदायत देकर जाने दिया.

बिग बॉस में नजर आ चुके मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक का विवादों से पुराना नाता है. अब एक बार फिर अरमान का नाम नए विवाद में सामने आया है. आरोप है कि बुधवार देर रात उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर में अरमान ने कुछ दोस्तों के साथ यूट्यूबर के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि इस यूट्यूबर ने अरमान मलिक पर एक रोस्ट वीडियो बनाया था और अपने चैनल पर अपलोड किया था. वीडियो में उसने अरमान की आलोचना की थी.

दरअसल उत्तारखंड के हरिद्वार में बिग बॉस रियलिटी शो में प्रतिभागी रहे यूट्यूबर अरमान मलिक पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ नाम के एक यूट्यूबर को उसके ही घर में घुसकर पीट दिया.

रोस्ट वीडियो बनाकर किया अपलोड

पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने अरमान पर एक रोस्ट वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया था. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर उनके बीच समझौता करवाया और अरमान मलिक को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया.

यूट्यूबर के साथ मारपीट

पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात अरमान मलिक कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के खन्नानगर स्थित यूट्यूबर सौरभ के घर पहुंचे और उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की. पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले सौरभ ने अरमान का एक रोस्ट वीडियो बनाया था और अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दिया था. पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने आरोप लगाया कि अरमान मलिक ने उसके साथ मारपीट की और उसकी मां के साथ भी अभद्रती की. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाया और पूछताछ की.

परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

वहीं अरमान मलिक ने पूछताछ में बताया कि सौरभ ने अपने रोस्ट वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. पुलिस ने घर ने घुसकर गुंडागर्दी करने के लिए अरमान मलिक को कड़ी फटकार लगाई. हालांकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया और अरमान मलिक को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया.