पैसे को लेकर विवाद, 25000 रुपए देने के बहाने बुलाया… दिल्ली में ASI की ‘मर्डर मिस्ट्री’
पूर्वी दिल्ली में एएसआई की सरेआम हत्या के मामले में कई अहम जानकारी सामने आई है. पुलिस को शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स और एएसआई के बीच पैसे को लेकर विवाद था. पुलिस को शक है कि आरोपी ने पूरी तैयारी के साथ इस घटना को अंजाम दिया.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में मंगलवार को पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) दिन-दिहाड़े कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब घटना से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. पुलिस की शुरुआत की जांच में पता चला है कि एएसआई और आरोपी शख्स के बीच में पैसे को लेकर विवाद था. उसी विवाद की वजह से 44 साल के एक शख्स ने पहले एएसआई को गोली मारकर उसकी जान ले ली. बाद में भागने में असफल होने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी.
पीटीआई-भाषा को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के एक संविदा कर्मचारी मुकेश कुमार ने ऑटो-रिक्शा चालक पर भी गोली चलाई. रिक्शा-चालक इस दौरान बच गया, लेकिन गोलीबारी में एक स्कूटर सवार भी घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना मीत नगर फ्लाईओवर के पास हुई. गोली लगने के बाद एएसआई दिनेश शर्मा की मौत हो गई.
पुलिस की मानें तो मुकेश ने 3 साल पहले किसी कारोबार के लिए शर्मा से पांच पांच लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन बकाया चुका नहीं पाया था. एएसआई शर्मा मुकेश से 25 हजार रुपये लेने आए थे लेकिन उनके बीच बहस हो गई. बहस के बाद मुकेश ने हथियार निकाला और शर्मा फर गोलियां चला दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस को शक पहले से थी गोली मारने की योजना
पुलिस को इस बात का संदेह है कि मुकेश कुमार की शर्मा को गोली मारने की पहले से योजना थी, क्योंकि वह अपने साथ एक पिस्तौल लेकर आया था. शर्मा को दो गोलियां लगीं, जबकि एक अन्य गोली घटनास्थल के पास से गुजर रहे स्कूटर सवार अमित कुमार (30) को लगी.
जांच में पता चला है कि मुकेश ने शर्मा को मंगलवार को फ्लाईओवर के पास आकर मिलने के लिए कहा था. इसके साथ में यह भी वादा किया था कि वो उन्हें 25000 रुपए देगा. एक चश्मदीद के अनुसार, मुकेश ने सबसे पहले शर्मा को गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई. फिर उसने अमित नामक के एक शख्स को पैर में गोली मारी.
ऑटो वाले को भी मारी गोली, लेकिन बच निकला
इसके बाद उसने एक ऑटो रिक्शा में बैठकर वहां से भागने की कोशिश की जब उसके चालक ने ले जाने से इनकार कर दिया तो उसके ऊपर भी फायरिंग कर दी. हालांकि, ऑटो चालक किसी तरह से खुद को बचाने में सफल रहा. घटना के बाद जब मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ऑटो की पिछली सीट पर 7.65 मिमी की पिस्तौल बरामद की है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर पर तीन अलग-अलग स्थानों पर कई कारतूस और खोखे भी बरामद हुए. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) सागर कलसी ने बताया कि शर्मा और मुकेश के बीच वित्तीय विवाद था, जिसके कारण यह घटना हुई.