पूजा को आया पठान का कॉल, और कुछ इस तरह ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट आई सामने

पूजा को आया पठान का कॉल, और कुछ इस तरह ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट आई सामने

Ayushmann Khurrana Dream Girl 2: आयुष्मा खुराना की मच अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. मेकर्स ने पठान का सहारा लेते हुए काफी मजेदार अंदाज में रिलीज डेट का ऐलान किया है.

Ayushmann Khurrana Dream Girl 2: साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के जरिए आयुष्मान ने पूजा बनकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. वहीं अब वो एक बार फिर से पूजा बनकर परदे पर लौटने वाले हैं. काफी समय पहले ही मेकर्स ने ड्रीम गर्ल 2 का ऐलान किया था. अब उसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.

आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर करते हुए काफी मजेदार अंदाज में ड्रीम गर्ल 2 के रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो पूजा के गेटअप में नजर आ रहे हैं और फिर उन्हें पठान का कॉल आता है और फिर पूजा कब वापस आ रही हैं, उसकी डेट मालूम पड़ती है.

कब रिलीज हो रही है ड्रीम गर्ल 2

वीडियो में आयुष्मान पूजा बन बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं और गुलाब की खुशबू का आनंद ले रही हैं, तभी उनके फोन के रिंग बजती है. आयुष्मान फोन उठाते हैं और कहते हैं, “हैलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन?’ फिर दूसरी तरफ से आवाज आती है, “पूजा मैं पठान.” पठान की आवाज से पूजा खड़ी हो जाती हैं और बोलती हैं, “उफ्फ्फ, कैसे हो मेरे पठान?”

इस तरह पठान और पूजा के बीच रोमांटिक अंदाज में बातचीत चलती है. पठान पूजा को बताते हैं कि जल्द ही उनकी जवान आ रही हैं, जिसपर पूजा बोलती हैं, “और जल्द ही मेरी जवानी आ रही है.” पठान पूजा से पूछते हैं कि तुम कब आ रही हो? जिसपर पूजा कहती हैं कि 7 को साथ में. यानी ड्रीम गर्ल का दूसरा पार्ट 7 जुलाई को रिलीज होने वाला है. बहरहाल, मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान बेहद ही खास तरीक से किया है. इस वीडियो ने फिल्म के लिए लोगों की उत्सुकता में और भी इजाफा कर दिया है.

अनन्या पांडे आएंगी नजर

ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा नजर आईं थीं. वहीं दूसरे पार्ट में अनन्या पांडे दिखने वाली हैं, जिसका ऐलान पहले ही हो चुका है. बहरहाल, ड्रीम गर्ल ने लोगों को काफी ज्याद एंटरटेन किया था, अब देखना होगा कि दूसरा पार्ट क्या कमाल दिखाती है.